रविदास गेट पहुंचे आप नेता संजय सिंह, ध्वस्तीकरण कार्रवाई से प्रभावित लोगों से की मुलाकात, संसद में उठाएंगे मुद्दा
वाराणसी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह शुक्रवार की शाम रविदास गेट पहुंचे। यहां उन्होंने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ितों की समस्याएं सुनीं और योगी सरकार पर गरीबों के खिलाफ "तानाशाही" रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने इस मुद्दे को संसद में उठाने की बात कही। वहीं प्रभावित लोगों को भरोसा दिलाया कि सड़क से न्यायालय तक इस लड़ाई में संगठन उनके साथ रहेगा।
संजय सिंह ने कहा कि 60-70 वर्षों से इस क्षेत्र में रह रहे लोगों को बिना किसी नोटिस के अचानक उजाड़ दिया गया। स्थानीय दुकानें, जैसे चाची की कचौड़ी और पहलवान लस्सी की दुकानें, बुलडोजर के हवाले कर दी गईं। उन्होंने सवाल उठाया, "अचानक बुलडोजर चला देना कौन सी तानाशाही है? योगी जी कहते हैं कि बुलडोजर सिर्फ अपराधियों पर चलेगा, गरीबों पर नहीं। फिर यह क्या हो रहा है?"
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि किसी को भी हटाने से पहले पुनर्वास की व्यवस्था करना अनिवार्य है। संजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।"AAP नेता ने पीड़ितों को कानूनी मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि इस मामले को संसद में जोर-शोर से उठाया जाएगा। उन्होंने सरकार से सुप्रीम कोर्ट के उल्लंघन पर जवाब मांगते हुए कहा, "नोटिस नहीं दी गई, पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं की गई। यह साफ तौर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना है।"
संजय सिंह ने आगामी संसद सत्र में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने की बात कही और प्रभावित लोगों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा, "हम सड़क से लेकर संसद तक और जरूरत पड़ी तो न्यायालय में गरीबों के हक की लड़ाई में पूरी मदद करेंगे।