शैलपुत्री मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में मिला युवक, सिर और मुंह पर चोट, चलती ट्रेन से गिरने की आशंका
युवक के पास से आनंद विहार से बिहार के बक्सर स्टेशन तक का जनरल टिकट मिला है। जिस पर 2 ऐडल्ट अंकित है। फिलहाल, जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दे दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि युवक ट्रेन से यात्रा के दौरान गिर गया होगा।
जैतपुरा एसओ बृजेश मिश्रा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि एक युवक लहूलुहान हालत में शैलपुत्री मंदिर के पास स्थित रेलवे डाट पुल के पास पड़ा है। इस पर सरैया चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने आस-पास शिनाख्त करवाई पर पता नहीं चला। जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया गया है।
मंडलीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बताया कि युवक को बेहतर इलाज के लिए एडमिट कराया गया। उसके आंख के पास चोट लगी है। डॉक्टर ने चेक किया है। उसका ट्रिटमैंट हो रहा है। वहीं उन्होंने बताया- युवक के पास से आनंद विहार टर्मिनल से बक्सर स्टेशन का दो लोगों का जनरल टिकट मिला है। जीआरपी और आरपीएफ को सूचित कर दिया गया है।