पानदरीबा पुलिस चौकी पर युवक ने किया हमला, रॉड से तोड़े शीशे, पकड़कर चेतगंज थाने में हो रही पूछताछ

वाराणसी। चेतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पानदरीबा पुलिस चौकी पर शनिवार रात एक युवक ने अचानक रॉड से हमला बोल दिया। युवक ने चौकी की खिड़कियों के शीशे और दरवाजों पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उन्हें चकनाचूर कर दिया। इस घटना से चौकी पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
 

वाराणसी। चेतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पानदरीबा पुलिस चौकी पर शनिवार रात एक युवक ने अचानक रॉड से हमला बोल दिया। युवक ने चौकी की खिड़कियों के शीशे और दरवाजों पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उन्हें चकनाचूर कर दिया। इस घटना से चौकी पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान कपिल चौरसिया पुत्र स्वर्गीय अजय चौरसिया निवासी लहंगपुरा, औरंगाबाद थाना चेतगंज, कमिश्नरेट वाराणसी के रूप में हुई है। वह अचानक रॉड लेकर चौकी पहुंचा और शीशे व दरवाजे तोड़ने लगा।

पानदरीबा चौकी प्रभारी कुमार गौरव सिंह ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को रॉड समेत दबोच लिया। इसके बाद उसे चेतगंज थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने चौकी पर हमला क्यों किया और इसके पीछे उसकी मंशा क्या थी। 

देखें वीडियो

allowfullscreen