मां अन्नपूर्णा के आंगन में बनेगा लड्डुओ का मंदिर, अन्नकूट पर सजेगी भव्य झांकी
वाराणसी। अन्नकूट के दिन 14 नवंबर को शहर का नजारा ही अलग होगा। कहीं 56 भोग की झांकी सजेगी तो कहीं पूड़ी-कचौड़ी और कहीं खिचड़ी का भोग लगेगा। बाबा विश्वनाथ के धाम व मां अन्नपूर्णा के आंगन में लड्डुओं का मंदिर बनेगा। वहीं मां की भव्य झांकी सजेगी। इसके बाद मां के स्वर्णमयी मंदिर के कपाट एक साल के लिए बंद हो जाएंगे।
अन्नकूट के पर्व पर भगवान को तरह-तरह के भोग लगाए जाते हैं। इसके लिए मंदिरों में पहले से ही तैयारी चल रही है। प्रसाद बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। अन्नकूट पर झांकी देखने और प्रसाद के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। शहर भर के मंदिरों में एक लाख किलो से अधिक का अन्नकूट का भोग लगेगा। मंदिरों में लड्डुओं के पहाड़ के साथ ही 56 प्रकार के भोग भी अर्पित होंगे। गर्भगृह को खासकर बेसन के लड्डुओं से सजाया जाएगा।
मां अन्नपूर्णा के दरबार से अन्नकूट महोत्सव की शुरूआत होगी। इसके बाद बाबा विश्वनाथ, महामृत्युंजय, गोपाल मंदिर, मणि मंदिर, राम जानकी मंदिर, काल भैरव, दुर्गा मंदिर समेत शहर के अन्य मंदिरों में अन्नकूट पर भव्य झांकी दिखेगी। वहीं प्रसाद भी बंटेगा।