वाराणसी में बनेगा नया इंडस्ट्रीयल एरिया, पशुधन विभाग की 188 एकड़ जमीन चिह्नित 

आराजी लाइन ब्लॉक के शहंशाहपुर में नया इंडस्ट्रियल एरिया बनेगा। इसके लिए पशुधन विभाग की 188 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक प्राधिकरण ने इसकी योजना तैयार की है। प्लान बनाकर शासन को भेजा गया है। शासन से अनुमति मिलते ही इस पर काम शुरु हो जाएगा। 
 

वाराणसी। आराजी लाइन ब्लॉक के शहंशाहपुर में नया इंडस्ट्रियल एरिया बनेगा। इसके लिए पशुधन विभाग की 188 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक प्राधिकरण ने इसकी योजना तैयार की है। प्लान बनाकर शासन को भेजा गया है। शासन से अनुमति मिलते ही इस पर काम शुरु हो जाएगा। 

शहंशाहपुर में पशुधन विभाग की 188 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। यूपीसीडा की ओर से इसका सर्वे कर प्रस्ताव तैयार किया गया है। साथ ही हैंडलूम विभाग ने इसी क्षेत्र में संत कबीर टेक्सटाइल्स एंड एप्रेल पार्क बनाने के लिए निदेशालय को प्रस्ताव भेजा है। पार्क के लिए बतौर एजेंसी यूपीसीडा का चयन किया गया है। 

टेक्सटाइल्स पार्क में सारे उत्पाद और सभी प्रकार के वस्त्रों की वैरायटी मौजूद रहेगी। सभी इंडस्ट्री के उत्पाद यहां पर होंगे। वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर और भदोही के बुनकरों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। यूपीसीडा अधिकारियों ने बताया कि शासन से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू कराया जाएगा।