कैंट स्टेशन के वाहन स्टैंड में लगी भीषण आग, 200 बाइकें जलकर हुईं खाक, मची अफरातफरी
वाराणसी। कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक स्थित जीआरपी थाना के पीछे स्थित बाइक स्टैंड में शुक्रवार की रात भीषण आग लग गई। इसमें 200 से अधिक बाइकें जलकर खाक हो गईं। सूचना के बाद दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची। घंटों मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा।
जीआरपी के पीछे वाहन स्टैंड में रेलवे कर्मचारियों की गाड़ियां खड़ी रहती हैं। शुक्रवार की देर रात करीब डेढ़ शार्ट सर्किट से बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते आग फैल गई और पूरे स्टैंड में खड़ी गाड़ियां धू-धूकर जलने लगीं। सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक जीआरपी हेमंत सिंह और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी।
फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची। घंटों मशक्कत कर किसी तरह आग बुझाई गई। वरना जीआरपी, आरपीएफ बिल्डिंग के साथ ही प्लेटफार्म नंबर एक भी आग फैल जाती है। कैंटीन मैनेजर आनंद कुमार लकड़ा को वाहन स्टैंड की देखरेख की जिम्मेदारी थी। लोगों की मानें तो तारों से चिंगारी निकलकर एक बाइक पर गिरी। उसकी वजह से बाइक में आग लगी और स्टैंड में खड़ी अन्य गाड़ियों में फैल गई। हालांकि घटना के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। घटना को लेकर रेलकर्मियों में रोष है। पहले भी रेलकर्मियों की गाड़ियां जल चुकी हैं। वहीं गाड़ियों से तेल चोरी होने की घटनाएं भी हुई हैं। शिकायत के बावजूद वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। इसके चलते इतनी बड़ी घटना हुई।
देखें तस्वीरें
देखें वीडियो