घर से गुम हुई सोने की चेन, सोशल मीडिया पर दाई का बेटा पहनकर पोस्ट कर रहा था तस्वीरें, कैंट पुलिस ने किया बरामद
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिभुवन नगर टकटकपुर (अनौला) में एक महिला के घर से गुम हुई सोने की चेन को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पीड़िता प्रतिमा द्विवेदी ने चेन घर में ही गुम होने की सूचना कैंट पुलिस स्टेशन में दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
घर में काम करने वाली दाई पर जताई गई थी आशंका
जांच के दौरान पीड़िता ने घर में काम करने वाली दाई रेखा, निवासी बटुकेश्वर नगर कॉलोनी पांडेयपुर, पर संदेह जताया था। बताया गया कि पीड़िता द्वारा चेन को आर्टिफिशियल बताए जाने से दाई भ्रमित हो गई थी, जिसके बाद मामला और उलझ गया। पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ाया।
सोशल मीडिया ने खोला राज
कैंट थाना पुलिस ने जब जांच को विस्तार दिया तो सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी पड़ताल की गई। इसी दौरान एक युवक को वही चेन पहने हुए देखा गया, जो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में नजर आई। जांच में युवक की पहचान दाई के पुत्र के रूप में हुई।
पूछताछ में बरामद हुई चेन
पुलिस ने युवक से पूछताछ की, जिसके बाद उसके पास से सोने की चेन बरामद कर ली गई। हालांकि, पीड़िता ने दाई के खिलाफ किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया, जिसके चलते मामले का शांतिपूर्ण समाधान कर लिया गया।
कांस्टेबल नागेन्द्र की रही अहम भूमिका
इस पूरे मामले के खुलासे में कैंट थाने में तैनात कांस्टेबल नागेन्द्र की भूमिका को सराहनीय बताया गया है। उनकी सतर्कता और सोशल मीडिया के प्रभावी इस्तेमाल से चेन की बरामदगी संभव हो सकी।
पीड़िता ने पुलिस का जताया आभार
अपनी गुम हुई सोने की चेन वापस मिलने पर पीड़िता ने कैंट थाना पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस की इस कार्यशैली की क्षेत्र में सराहना हो रही है और इसे आधुनिक तकनीक के सफल उपयोग का उदाहरण माना जा रहा है।