वाराणसी में कोरियर कंपनी मैनेजर को ऑफिस में घुसकर मारी गोली, थोड़ी देर पहले नौकरी मांगने आया था हमलावर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र स्थित सुसुवाही इलाके में मंगलवार की रात सनसनीखेज वारदात हुई, जब एक युवक ने कोरियर कंपनी के मैनेजर विकास तिवारी को उनके ही ऑफिस में घुसकर गोली मार दी। यह हमला उस वक्त हुआ जब विकास अपने गोदाम पर कर्मचारियों के साथ अगले दिन की डिलीवरी की तैयारी में जुटे थे। हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में विकास को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हमलावर एक 25 वर्षीय युवक था, जो थोड़ी देर पहले नौकरी मांगने के लिए कोरियर कंपनी के ऑफिस आया था। उसने विकास तिवारी से कोरियर बॉय की नौकरी की गुहार लगाई थी, लेकिन मैनेजर ने उसे बताया कि फिलहाल कोई वैकेंसी नहीं है और अगर होगी भी तो ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसी जवाब से नाराज युवक पहले लौट गया लेकिन कुछ घंटे बाद दोबारा रात में लौटकर हमला कर दिया।
वारदात के समय विकास ऑफिस में अकेले थे। युवक ने आते ही बहस की और अचानक कमर से तमंचा निकालकर विकास पर तान दिया। विकास ने बचने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने नजदीक से गोली चला दी, जो उनकी नाक और चेहरे पर लगी। गोली की आवाज सुनकर पास की प्रज्ञा नगर कॉलोनी के लोग मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ विकास को देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
घायल विकास तिवारी मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के निवासी हैं और वर्तमान में चितईपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रहते हैं। वह एक प्रतिष्ठित कोरियर कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हमलावर की तस्वीरें कैद हो गई हैं। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि फुटेज के आधार पर हमलावर की पहचान की जा रही है और पुलिस की टीमें गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। चिकित्सकों के अनुसार गोली संभवतः नाक को छूते हुए बाहर निकल गई है, लेकिन चेहरे पर गंभीर जख्म हैं। सिटी स्कैन के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी। फिलहाल घायल की हालत स्थिर है।
देखें वीडियो