तस्वीरों की जुबानी : बारिश से मौसम हुआ सुहाना तो जलजमाव से दो-चार हुए बनारसी, बच्चों ने की जमकर मस्ती 

चिलचिलाती धूप के बीच उमस भरी गर्मी से बनारस के लोगों को गुरुवार को राहत मिली। दोपहर 3 बजे के बाद हुई बरसात ने हर खासो आम को भिगो दिया। वहीँ बच्चों ने सड़क पर खुल कर मस्ती की। स्कूल जाने वाली छात्राओं ने भी भीग कर घर वापिस जाने में भलाई समझी और गर्मी से राहत के लिए बारिश में ही निकल पड़ीं। वहीं कई लोग गाड़ियों पर बारिश से परेशान दिखे तो शहर के विभिन्न इलाकों में हुए जलजमाव में भी लोगों की गाड़ियां फंसी हुई दिखी। 
 

वाराणसी। चिलचिलाती धूप के बीच उमस भरी गर्मी से बनारस के लोगों को गुरुवार को राहत मिली। दोपहर 3 बजे के बाद हुई बरसात ने हर खासो आम को भिगो दिया। वहीँ बच्चों ने सड़क पर खुल कर मस्ती की। स्कूल जाने वाली छात्राओं ने भी भीग कर घर वापिस जाने में भलाई समझी और गर्मी से राहत के लिए बारिश में ही निकल पड़ीं। वहीं कई लोग गाड़ियों पर बारिश से परेशान दिखे तो शहर के विभिन्न इलाकों में हुए जलजमाव में भी लोगों की गाड़ियां फंसी हुई दिखी। 

देखें तस्वीरें