वाराणसी : अवैध सम्बंध में बाधक पत्नी की सिर कूंचकर हत्या
बेटे ने पट्टीदार की साली के साथ पिता को घर से बाहर जाते देखा
15 वर्षीय बेटे अंकित की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के करमपुर गांव में पट्टीदार की साली से अवैध सम्बंधों के विरोध करने पर पति ने मंगलवार की रात पत्नी गुंजा मिश्रा (38) की सिर कूंचकर हत्या कर दी। वारदात के बाद पति तारकेश्वर मिश्रा पत्नी की लाश छोड़ महिला मित्र के साथ घर से भाग निकला। लोकलाज के भय से परिजनों ने पुलिस से शिकायत नही की और आनन-फानन में अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर श्मशान घाट जा रहे थे। लेकिन बेटे अंकित ने मुम्बई में रहनेवाले मृतका के भाई और अपने मामा विनय को सूचना दे दी। इसके बाद विनय ने फोन से पुलिस अफसरों को सूचना दे दी। इसके बाद बड़ागांव पुलिस पहुंची और शव को रास्ते में रूकवा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने बेटे अंकित की तहरीर पर हत्या की रपट दर्ज कर ली है। पुलिस हत्यारोपित पति और महिला मित्र की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
बेटे ने देखा था पिता को महिला मित्र के साथ
करमपुर गांव का तारकेश्वर मिश्रा मुरादाबाद के गजरौला की केमिकल फैक्ट्री में नौकरी करता है। तारकेश्वर की बड़ागांव थाना क्षेत्र के ही प्रसादपुर गांव की रहनेवाली गुंजा से 19 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। इनके दो बेटे अंकित 15 वर्ष व दिव्यांश उर्फ छोटू पांच वर्ष है। बेटे अंकित ने पुलिस को बताया कि उसके पिता दो महीने से छुट्टी लेकर घर आए हुए हैं। अंकित के अनुसार मेरे पिता तारकेश्वर का पड़ोस में रहने वाली पट्टीदार की अविवाहित साली से प्रेम सम्बन्ध था। तारकेश्वर अपनी कमाई के पैसे साली पर लुटाता रहा। पट्टीदार की साली से सम्बंध और उस पर पैसे खर्च करने की जानकारी मां को हो गई थी। मां इसका विरोध करती थी। इसके कारण अक्सर मां व पिता में विवाद होता था। रात में मैं अपने छोटे भाई दिव्यांश उर्फ छोटू व अन्य परिजनों के साथ बरामदे में सो गया। अचानक देर रात शटर के पीटने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद मेरी नींद खुल गई। उसने देखा कि मेरे पिता पड़ोस की महिला मित्र के साथ घर से बाहर जा रहे थे। लेकिन उसे अनहोनी की आशंका नही हुई इसलिए फिर सो गया।
डॉक्टर्स ने किया मृत घोषित
सुबह जब देर तक मां नही उठी तो मैने परिजनों से मां के बारे में पूछा। फिर परिजनों के साथ वह कमरे में गया तो मां के सर से खून बह रहा था। उसके नाक व मुंह से भी खून निकल रहे थे। यह देख आनन फानन में परिवारवालों के साथ वह मां को लेकर स्वास्थ केंद्र गया जहां डॉक्टरों ने मां को मृत घोषित कर दिया। थोड़ी देर के बाद मेरे बड़े पिता राकेश ने मेरे ननिहाल वालों को फोन से सूचना दी। कुछ देर बाद नाना बृजमोहन चौबे व अन्य लोग पहुंचे। घटना का कारण सबको पता हो गया। ऐसे में लोकलाज के डर से ससुराल व मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचित किये बिना अंतिम संस्कार करने का निर्णय कर लिया।आनन-फानन में वह शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर निकल गए।
अंकित ने दी मामा को सूचना, आ धमकी पुलिस
इस दौरान मुम्बई में रह रहे मामा विनय को अंकित ने सूचना दे दी थी। विनय ने आरोपितों को सजा दिलाने की ठान ली और उसने पुलिस को सूचित कर कार्रवाई की मांग की। तत्काल हरकत में आई पुलिस ने करमपुर पुलिया के पास शवयात्रियों को रोक कर शव कब्जे में ले लिया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। कमरे में वह ईंट भी मिला जिससे गुंजा की हत्या की गई थी। घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय, सीओ बड़ागांव अतुल अंजान सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। अंकित का कहना है कि मां की हत्या में पिता के साथ पट्टीदार की पत्नी और साली भी शामिल है। इन तीनों ने मिलकर मेरी मां को मारा है।