वाराणसी : रोहनिया में केंद्रीय मंत्री ने मनो जागृति दिव्यांग विद्यालय का किया उद्घाटन
रोहनिया क्षेत्र के अखरी बाईपास के पास खनाव गांव में मंगलवार की सुबह मनोजागृति दिव्यांग विद्यालय का मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। दीप प्रज्वलन के बाद शिलापट्ट का अनावरण भी किया।
वाराणसी। रोहनिया क्षेत्र के अखरी बाईपास के पास खनाव गांव में मंगलवार की सुबह मनोजागृति दिव्यांग विद्यालय का मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया प
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मानसिक रूप से बीमार लोगों का सहयोग करें और उनको उपेक्षा की दृष्टि से न देखें। दिव्यांग बच्चों का सहयोग करें और उनको इस विद्यालय में लाकर उनका मानसिक एवं शारीरिक विकास करने में संस्था का सहयोग करें। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने दिव्यांग बच्चों को निरामया स्वास्थ्य बीमा कार्ड वितरित किया। इसके तहत उनका एक लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त होगा।
इस मौके पर सुनीता तिवारी व डॉ. अजय तिवारी ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधायक डा. सुनील पटेल, अपना दल एस जिलाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल, पूर्व राज्यमंत्री रेखा वर्मा व राष्ट्रीय सचिव मनीष सिंह को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता डॉ. के बी एल श्रीवास्तव ने व संचालन ज्योत्सना सिंह ने किया।
कार्यक्रम के दौरान मनोजागृति दिव्यांग विद्यालय के निदेशक डॉ. अजय तिवारी ने बताया कि इस विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को निशुल्क स्पीच थेरेपी, फिजियोथैरेपी, वोकेशनल थेरेपी, ऑडियो थेरेपी, साइको परीक्षण, स्पेशल परीक्षण आदि देकर उनका मानसिक विकास किया जाता है। संस्था में प्रशिक्षण ले रहे बच्चों के अभिभावकों या उनके घर के किसी सदस्य को भी प्रशिक्षण दिया जाता है। ताकि वह अपने घर पर भी बच्चे को प्रशिक्षित कर सके। कार्यक्रम के अन्त में ग्रामीण महिलाओं को सेनेटरी पैड का निशुल्क वितरण किया गया। इस दौरान अर्पिता मिश्रा, राधिका, भूपेश, गौरव ,रविशंकर यादव, कंचन राय, पूनम राय आदि रहे।