वाराणसी : गंगा का बढ़ रहा है जलस्तर, ACP दशाश्वमेध ने देखी घाटों की व्यवस्था, नाविकों से की बात 

गंगा का जलस्तर 4 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वाराणसी में बढ़ रहा है। ऐसे में ACP दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने गुरुवार को घाट पर भ्रमण किया और नाविकों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने गंगा में पेट्रोलिंग कर लोगों को सचेत किया। 
 

वाराणसी। गंगा का जलस्तर 4 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वाराणसी में बढ़ रहा है। ऐसे में ACP दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने गुरुवार को घाट पर भ्रमण किया और नाविकों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने गंगा में पेट्रोलिंग कर लोगों को सचेत किया। 

इस दौरान एसीपी ने लाउड हेलर के माध्यम से सभी को सचेत किया कि नाव में मानक से अधिक सवारी न भरें और सूर्यास्त के बाद नौका का संचालन किसी भी हाल में ना करें। 

इसके अलावा श्रद्धालुओं को बताया गया कि बल्ली के सहारे स्नान करें और उससे आगे ना जाएँ वरना उनके लिए खतरनाक हो सकता है।

देखें तस्वीरें