वाराणसी : गाजी मिया की शादी कल, धूम-धाम से निकलेगी बारात, दो साल बाद होगा मेले का आयोजन 

सैयद सालार मसूद गाजी की शादी रविवार 22 मई को सलारपुर स्थित मजार पर होगी। इसके पहले जैनपुरा से बारात उठकर गाजी मिया की मजार पर पहुंचेगी। कोरोना काल में दो साल तक इस आयोजन के स्थगित होने के बाद कल होने वाले आयोजन को लेकर अकीदतमंदों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मजार के खादिम के अनुसार कल दो साल बाद गाजी मिया का प्रसिद्द मेला लगाया जाएगा, जिसमे सभी धर्म के अकीदतमंद पहुंचेंगे और अपनी मन्नत मांगेंगे। 
 

रिपोर्ट : सोनू कुमार

वाराणसी। सैयद सालार मसूद गाजी की शादी रविवार 22 मई को सलारपुर स्थित मजार पर होगी। इसके पहले जैनपुरा से बारात उठकर गाजी मिया की मजार पर पहुंचेगी। कोरोना काल में दो साल तक इस आयोजन के स्थगित होने के बाद कल होने वाले आयोजन को लेकर अकीदतमंदों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मजार के खादिम के अनुसार कल दो साल बाद गाजी मिया का प्रसिद्द मेला लगाया जाएगा, जिसमे सभी धर्म के अकीदतमंद पहुंचेंगे और अपनी मन्नत मांगेंगे। 

गाजी मिया की मजार के खादिम मुमताज शाह ने बताया कि परम्परा के अनुसार रविवार 22 मई को गाजी  मिया की शादी होगी।  इस आयोजन के उपलक्ष्य में मेला लगाया जाएगा जिसकी तैयारी ज़ोरों से चल रही है। उन्होंने बताया कि परम्परा के अनुरूप सभी चीजें अलई शहीद और गाजी मिया की मजार के बीच होगा और इस दौरान मेला भी आयोजित होगा। 

मुमताज ने बताया कि गाजी मिया की बारात जैनपुरा काली चौमुहानी से निकलकर कमालपुरा, जमलाऊद्दीनपुरा, बाकरकुआं, कबड्डीदुआर होते हुए मजार पहुंचेगी जहां शादी संपन्न कराई जायेगी। वहीं मुमताज ने बताया कि पुलिस प्रशासन की चौकसी आज से ही शुरू हो गयी है। सुबह 6 बजे से ही एसओ साहब ने आकर सभी व्यवस्था चेक की है।

देखें वीडियो 

<a href=https://youtube.com/embed/qB-DQ52z5II?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/qB-DQ52z5II/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

<a href=https://vimeo.com/649549966?autoplay=1&muted=1><img src=http://i.vimeocdn.com/video/1309165439-c481c0cb74c03f31d72e9164737e4a8878d9a2dcc244a02d8_640 alt=""><span><div class="play-button"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">