वाराणसी : सामनेघाट-लंका मार्ग तक पहुंचा बाढ़ का पानी, हो रही समस्या

केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के अनुसार दोपहर 3 बजे गंगा का जलस्तर 72.07 मीटर है। ऐसे में गंगा अब वारने की सड़कों तक पहुँच गयी है। सामनेघाट से गंगा का पानी होते हुए इस समय शास्त्री पुल एप्रोच मार्ग से भी 200 मीटर आगे लंका मार्ग पर बह रहा है। पानी में एक सेंटीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बढ़ाव जारी है। 
 

रिपोर्ट : ओमकारनाथ 

वाराणसी। केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के अनुसार दोपहर 3 बजे गंगा का जलस्तर 72.07 मीटर है। ऐसे में गंगा अब वारने की सड़कों तक पहुँच गयी है। सामनेघाट से गंगा का पानी होते हुए इस समय शास्त्री पुल एप्रोच मार्ग से भी 200 मीटर आगे लंका मार्ग पर बह रहा है। पानी में एक सेंटीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बढ़ाव जारी है। 

ऐसे में सामनेघाट के पास रहने वाले लोगों को काफीदिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्कूल आने-जाने वाले बच्चे भी परेशान हैं। साथ ही शास्त्रीपुल से होकर गुजरने वाले राहगीरों ने भी अपनी परेशानी Live VNS से साझा की। 

स्कूल से लौट रहे मरी माई मंदिर के पास रहने वाले यशराज ने बताया कि अब स्कूल छोड़ना पड़ रहा है। हम लोग स्कूल के लिए आज किसी तरह निकले थे पर जूते भींग गए क्योंकि पानी सड़क तक आ गया है, इसलिए वापस जा रहे हैं। इसके अलावा ड्रेस भी भीग रही है और बादल की वजह से जल्दी सूख नहीं रही है। वहीं राहगीर मोहम्मद याकूब ने बताया कि वो सिगरा के रहने वाले हैं और रामनगर गए थे। पानी गंगा जी का सड़क पर आ गया है जिसकी वजह से गाड़ियां बंद हो जा रही हैं, जिसकी गाड़ियां बंद हो रही है वो स्टार्ट नहीं हो रही है। प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। 

वहीं गाड़ी बंद होने पर पैदल ही गाड़ी लेकर जा रहे रोहित राजभर ने बताया कि वो भिखारीपुर के रहने वाले हैं और रामनगर से आ रहे हैं। पानी में आते ही बाइक बंद हो गयी है उसे धकेल के ले जा रहे हैं। वहीं सामनेघाट के निवासी काशी नाथ यादव ने बताया कि बहुत ज्यादा परेशानी है। पानी सड़क पर आने से जो वाहन चल रहे हैं उससे हमारे घरों में पानी घुस जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इन बड़े वाहन जो आ जा रहे हैं उन्हें बंद कर दिया जाए क्योंकि उनके आवागमन से गलियों और मकानों में पानी भर जा रहा है।

देखें वीडियो 

<a href=https://youtube.com/embed/C954SRRhaRc?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/C954SRRhaRc/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

देखें तस्वीरें