वाराणसी : दिव्यांग शिखा रस्तोगी को मिली शासन से दो लाख की सहायता राशि, CM योगी से मिलकर लगाई थी गुहार 

प्रधानमंत्री और फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दुकान के लिए मांग और सहायता की मांग करने वाली काशी की दिव्यांग शिखा रस्तोगी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दूकान आवंटन के बाद मंगलवार को शासन की तरफ से सहायता राशि का चेक भी मिल गया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को रायफल क्लब सभागार में शिखा रस्तोगी को शासन की तरफ से मिले चेक को सुपुर्द किया। 
 

वाराणसी। प्रधानमंत्री और फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दुकान के लिए मांग और सहायता की मांग करने वाली काशी की दिव्यांग शिखा रस्तोगी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दूकान आवंटन के बाद मंगलवार को शासन की तरफ से सहायता राशि का चेक भी मिल गया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को रायफल क्लब सभागार में शिखा रस्तोगी को शासन की तरफ से मिले चेक को सुपुर्द किया। 

सिगरा के गुलाबबाग निवासी शिखा ने राहत राशि पाकर खुशी जाहिर की है। बीते दिनों ही उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री से जाकर मुलाकात की थी और अपने लिए सहूलियतों की अपेक्षा जताई थी। इसके बाद उनको नियमानुसार सुविधाएं उपलब्‍ध कराने का आश्‍वासन भी शासन के स्‍तर पर जारी किया गया था। 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 और 14 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में थे। इस दौरान उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का उद्घाटन किया। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने झुककर एक दिव्यांग महिला के पैर छुए थे ये वही शिखा रस्तोगी हैं। शिखा रस्तोगी  बीजेपी दिव्यांग प्रकोष्ठ की सदस्य हैं। शिखा को दिव्यांगों के शिविर में भी जाना होता है। वहां जाकर वह अपने जैसे दिव्यांगों के साथ मिलकर अपनी एक तरफ खुशियां बांटती है वहीं उनके बीच जाकर उन्हें अपनों का बड़े पैमाने पर प्यार भी मिलता है। इस शिविर में वो अन्य दिव्यांगों का हौसला भी बढ़ाती हैं।

<a href=https://vimeo.com/649549966?autoplay=1&muted=1><img src=http://i.vimeocdn.com/video/1309165439-c481c0cb74c03f31d72e9164737e4a8878d9a2dcc244a02d8_640 alt=""><span><div class="play-button"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">