वाराणसी : DM कौशल राज शर्मा और उनके पुत्र अथर्व ने मौनी अमावस्या पर वितरित किया गर्म कपड़ा
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा व उनके पुत्र अर्थव ने मौनी अमावस्या के त्यौहार पर दशाश्वमेध घाट पर श्रद्धालुओं एवं भीक्षा मॉगने वाले व्यक्तियों को ऊनी वस्त्र वितरित किया ।
Updated: Feb 1, 2022, 16:51 IST
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा व उनके पुत्र अर्थव ने मौनी अमावस्या के त्यौहार पर दशाश्वमेध घाट पर श्रद्धालुओं एवं भीक्षा मॉगने वाले व्यक्तियों को ऊनी वस्त्र वितरित किया।
उन्होंने कहा कि सर्दी का समय है तथा कई श्रद्धालू जो अन्य जगहों से काशी में स्नान आदि के लिए आते हैं उनको ठण्ड से बचाने के लिए हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए। इस पुण्य अवसर पर मेरे द्वारा भी ऊनी वस्त्र का वितरण ऐसे लोगों में किया।
उन्होंने बताया कि आगे भी ठण्ड से श्रद्धालुओं एवं भीक्षा मॉगने वाले व्यक्तियों बचाने के लिए विभिन्न संस्थाओं जैसे रेडक्रॉस आदि के माध्यम से यह पुण्य कार्य किया जायेगा।
देखें तस्वीरें