वाराणसी: शिवपुर में वीआईपी पार्टी अध्यक्ष व साथी पर फायरिंग कर 18 हजार की लूट

शिवपुर थाना क्षेत्र के नटनिया दाई मंदिर के पास बुधवार की देर रात बदमाशों ने मछली व्यवसायी व वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष सूचित निषाद और उनके साथी जितेेंद्र पटेल पर फायरिंग कर बैग समेत उनके 18 हजार रूपये लूट ले गये। बदमाशों ने जाते समय दोनों को डराने के लिए हवाई फायिरंग की। जबकि घटना के शिकार एक व्यक्ति का कहना था कि गोली उसके ऊपर चलाई गई थी लेकिन वह बाल-बाल बच गए।
 

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के नटनिया दाई मंदिर के पास बुधवार की देर रात बदमाशों ने मछली व्यवसायी व वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष सूचित निषाद और उनके साथी जितेेंद्र पटेल पर फायरिंग कर बैग समेत उनके 18 हजार रूपये लूट ले गये। बदमाशों ने जाते समय दोनों को डराने के लिए हवाई फायिरंग की। जबकि घटना के शिकार एक व्यक्ति का कहना था कि गोली उसके ऊपर चलाई गई थी लेकिन वह बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुखबिर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान की कोशिश जारी है।

जानकारी के अनुसार सूचित निषाद और जितेंद्र पटेल बाइक से कहीं जा रहे थे। इस दौरान नटिनियादाई मंदिर से पहले बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका। जैसे ही सूचित व जितेंद्र रूके बदमाश फायर करने लगे। यह देख दोनों अपनी बाइक छोड़कर जान बचाने के लिए भागे। भागते समय दोनों का बैग बाइक की हैंडिल में ही छूट गया। इसके बाद बदमाशों ने बैग कब्जे में लिया फिर एक फायर और करते हुए भाग निकले। घटना के बाद सूचित और जितेंद्र ने मोबाइल फोन से पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में भुक्तभोगियों ने थाने में तहरीर दी है। सूचित और जितेंद्र का कहना था कि बदमाश उनके आने के पहले से ही वहां मौजूद रहे। ऐसा लगा कि वह दोनों उन्हीं लोगों का इंतजार कर रहे थे।