अवैध निर्माणों पर VDA की कार्रवाई जारी, उपाध्यक्ष की अपील- नक्शा पास करवा कर ही कराएं भवन निर्माण

वाराणसी। अवैध निर्माण के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) की कार्रवाई लगातार जारी है। सोमवार को ही वीडीए ने सोनिया स्थित एक चार मंजिला अवैध मकान के ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की थी। इसके साथ ही विडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील भी कि कोई अवैध निर्माण न करें।

 

वाराणसी। अवैध निर्माण के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) की कार्रवाई लगातार जारी है। सोमवार को ही वीडीए ने सोनिया स्थित एक चार मंजिला अवैध मकान के ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की थी। इसके साथ ही विडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील भी कि कोई अवैध निर्माण न करें।

वीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि सोनिया रोड पर आनंदीगेस्ट हाउस के सामने राजू सोनकर पुत्र पेड़ालाल द्वारा अवैध निर्माण करवाया जा रहा था, जिसमें 17 सितंबर 2020 में भी नोटिस दिया गया था। इसके बाद भी अवैध निर्माण को रोका नहीं गया। बाद में अवैध निर्माण को रोके जाने के बाद भी शमन नहीं कराया गया, जिसके लिए 1 माह का समय दिया गया। उसके बाद सोमवार को वहां ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की गई। 

वीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि हर हफ्ते अवैध निर्माणों के ध्वस्तिकरण की कार्रवाई चल रही है, जिसका हमने जोन और वार्ड वाइज वेरिफिकेशन किया हुआ है। इससे हर हफ्ते चार-पांच अवैध निर्माणों पर कार्रवाई हो रही है। प्रवर्तन की कार्रवाई का मुख्य उदेश्य यही है कि लोग अपने नक्शा पास कर के ही निर्माण करवाए, या मकान बनवा लिया है तो शमन करवाएं। इसलिए सभी से अपील है कि बिना नक्शा कराए कोई भी भवन का निर्माण न करे।