UPSC Exam 2021 Result : वाराणसी के देवेश चतुर्वेदी का हुआ चयन, घर पर बधाई देने वालों का लगा तांता 

 

वाराणसी। संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2021 का परिणाम (UPSC Exam 2021 Result) सोमवार को घोषित  हो गया है। देश ही इस सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा को पास करके लोकसेवक बनने वाले अधिकारियों में वाराणसी के देवेश चतुर्वेदी का नाम भी शामिल है। चोलापुर के तेवर गांव निवासी अनिल चौबे के पुत्र देवेश को सिविल सेवा परीक्षा में 148वां रैंक मिला है। 

देवेश को मिली सफलता से गांव में हर्ष का माहौल है, वहीं गांव में परिवार वालों को लगातार बधाइयां मिल रही हैं। देवेश को मिले रैंक के अनुसार उन्हें आईपीएस पद पर नियुक्ति मिलने की बात कही जा रही है। 

बता दें कि 2021 की परीक्षा में IAS के लिये 180, IFS के लिये 37, IPS के लिये 200, ग्रुप ए केंद्रीय सेवाओं के लिये 242 और ग्रुप बी सेवाओं के लिये 90 पद थे।