गणतंत्र दिवस पर सर सुंदरलाल चिकित्सालय में फहराया तिरंगा, एमएस बोले, बसंत पंचमी व गणतंत्र दिवस का समागम देता है नई सोच 

गणतंत्र दिवस के अवसर बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय में ध्वजारोहण हुआ। चिकित्सा अधीक्षक केके गुप्ता ने परिसर में तिरंगा फहराया। अपने संबोधन में अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मचारियों को एक ऐसी नई पौध तैयार करने की सलाह दी, जो आने वाले समय में और बेहतर काम करे। 
 

वाराणसी। गणतंत्र दिवस के अवसर बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय में ध्वजारोहण हुआ। चिकित्सा अधीक्षक केके गुप्ता ने परिसर में तिरंगा फहराया। अपने संबोधन में अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मचारियों को एक ऐसी नई पौध तैयार करने की सलाह दी, जो आने वाले समय में और बेहतर काम करे। 

उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी व गणतंत्र दिवस का समागम हमें एक नई सोच देता है। सभी सीनियर चिकित्सकों व कर्मियों को मेरी यही सलाह है कि एक ऐसी परंपरा कायम करें, ऐसी नई पौध तैयार करें कि हमारे नए कर्मचारी व चिकित्सक हमसे बेहतर काम करें और चिकित्सालय का नाम ऊपर करें। 

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी ऐसा प्रण करें कि संस्थान को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास करेंगे। इस दौरान चिकित्सक व अस्पताल के कर्मी मौजूद रहे।