बनारस के सुंदरपुर में पन्ने के ठेले पर लगा है पुदीने का बागीचा, हर आने-जाने वाले को करता है आकर्षित 

आम पन्ना गर्मियों का खास ड्रिंक है। यह एक ऐसी नैचुरल ड्रिंक है, जिससे लूह नहीं लगती। गर्मी के मौसम में शहर के हर चौराहे-तिराहे पर आपको एक आम और पुदीने के पन्ने का ठेला दिख जाएगा, पर सुंदरपुर में एक आम के पन्ने का ठेला ऐसा भी है जहां लोग गर्मी में अपनी प्यास बुझाने के लिए स्वादिष्ट पन्ना पीने ते आते ही हैं, साथ में दुकानदार और ठेले के साथ सेल्फी भी लेते हैं। खास ये है कि पूरा ठेला पुदीने की पत्तियों से सजा रहता है, मानो ठेले पर ही पुदीने का बागीचा लगा हो। 
 

रिपोर्ट : ओमकारनाथ 

वाराणसी। आम पन्ना गर्मियों का खास ड्रिंक है। यह एक ऐसी नैचुरल ड्रिंक है, जिससे लूह नहीं लगती। गर्मी के मौसम में शहर के हर चौराहे-तिराहे पर आपको एक आम और पुदीने के पन्ने का ठेला दिख जाएगा, पर सुंदरपुर में एक आम के पन्ने का ठेला ऐसा भी है जहां लोग गर्मी में अपनी प्यास बुझाने के लिए स्वादिष्ट पन्ना पीने ते आते ही हैं, साथ में दुकानदार और ठेले के साथ सेल्फी भी लेते हैं। खास ये है कि पूरा ठेला पुदीने की पत्तियों से सजा रहता है, मानो ठेले पर ही पुदीने का बागीचा लगा हो। 

आम के पन्ने का ठेला लगाने वाले राजेश कुमार गुप्ता बताते हैं कि आम के पन्ने के अलावा  निंबू, बेल का शरबत और चने का सत्तु भी बेचते हैं। बताया कि वे पिछले 18 साल से पन्ना बेच रहे हैं, हर सुबह मिट्टी के घड़े पर पुदीने के गुच्छों को बांधते हैं और पूरे ठेल पर पुदीने को सजा कर उस पर पानी का छिड़काव करते हैं। इससे दुकान देखने में भी खूबसूरत और आकर्षित लगती है और लोग भी आते हैं। 

दुकान पर आने वाले ग्राहक आम का पन्ना पीने के बाद दुकान की फोटो भी लेते हैं। राजेश बताते हैं कि पन्ना औऱ शरबत बेचकर 500 तक का मुनाफा रोज हो जाता है। पूरे ठेले पर पुदीने का गुच्छा सजाने में 2 हजार रुपये लगते हैं, जो 7 से 8 दिन तक चलते हैं। वहीं राजेश की दुकान पर पन्ना पीने पहुंचे दीपचंद बताते हैं कि वे हर दिन यहां आकर पन्ना पीते हैं। पन्ने का टेस्ट भी बहुत अच्छा रहता है। दुकान की सजावट देख कर अपने आप ही पन्ना और शरबत पीने का मन हो जाता है।

देखें वीडियो 

<a href=https://youtube.com/embed/pEiIbSxGmzc?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/pEiIbSxGmzc/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

देखें तस्वीरें