बेजुबान जानवरों के लिए मसीहा हैं वाराणसी के शिवम प्रजापति, सालों से कर रहे बेसहारा पशुओं की सेवा
वाराणसी। सड़कों पर घूमने वाले बेजुबान जानवरों के लिए 20 साल के शिवम प्रजापति किसी मसीहा से कम नहीं हैं। जिन बेजुबान जानवरों को ज्यादातर लोग नजरअंदाज कर देते हैं या घायल पड़े होने पर उन्हें वैसा ही छोड़ देते हैं शिवम न सिर्फ उनका इलाज करते हैं, बल्कि हर दिन उन्हें खाने-पीने की चीजें भी देते हैं।
रिपोर्ट- सोनू कुमार
वाराणसी। सड़कों पर घूमने वाले बेजुबान जानवरों के लिए 20 साल के शिवम प्रजापति किसी मसीहा से कम नहीं हैं। जिन बेजुबान जानवरों को ज्यादातर लोग नजरअंदाज कर देते हैं या घायल पड़े होने पर उन्हें वैसा ही छोड़ देते हैं शिवम न सिर्फ उनका इलाज करते हैं, बल्कि हर दिन उन्हें खाने-पीने की चीजें भी देते हैं।
सड़क पर हुए एक हादसे ने बदली सोच
शिवम बताते हैं कि एक हादसे ने उनकी सोच और जिंदगी दोनों को प्रभावित किया, जिसके बाद से वे बेजुबानों की सेवा के लिए प्रेणित हुए। शिवम ने बताया, 2016 की बात है, मैं चेतगंज चौराहे पर अपने मामा के साथ किसी काम से आया था। इसी बीच देखा कि एक कार वाला कुत्ते को रौंदते हुए चला गया। सड़क पर वह तड़प रहा था। मदद के लिए लोगों को कहता रह गया। पर, कोई भी उसकी मदद के लिए नहीं आया।
आंखों के सामने ही वह तड़प-तड़प कर बेजुबान मर गया। मन ही मन मैंने यह संकल्प लिया कि अब इसके लिए कुछ न कुछ करूंगा। वहीं से मेरे मन में बेजुबान जानवरों की सेवा करने की इच्छा पैदा हुई। तब से आज तक 5 साल से लगातार असहाय जानवरों की सेवा करता चला आ रहा हूं। असहाय जानवरों की मदद के लिए एक कॉल पर ही दौड़े चले आता हूं। हमारी 10 लोगों टीम है जो पशुओं की निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं।
अब तक 100 से अधिक पशुओं की बचा चुके हैं जान
अब तक शिवम ने 150 पशु-पक्षियों को रेस्क्यू कर बचाया है। शिवम कहते हैं, हर एक इंसान को अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए। पशु कहीं भी लावारिस अवस्था में है और घायल हैं, तो तत्काल पशु विभाग के अधिकारियों को सूचना देनी चाहिए। पशु विभाग के डॉक्टर पूरा सपोर्ट करते हैं। मैं जब भी उनके पास एम्बुलेंस के लिए फोन करता हूं डॉक्टर गाड़ी भेज देते हैं। एक आम आदमी को यह जानकारी होनी चाहिए कि पशु चिकित्सालय क्या होता है और वहां सरकारी व्यवस्थाएं क्या हैं।
इस नंबर पर करें संपर्क
शिवम कहना है, वाराणसी शहर में किसी भी स्थान पर कोई भी लावारिस पशु -पक्षी चोटिल अवस्था में, घायल या मिले, तो शिवम प्रजापति के दिए गए इस दूरभाष नंबर 76180 79826 पर संपर्क कर बेजुबान पशुओं की मदद करें और उनकी जान बचाएं, हम इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लेते ये सारा कार्य सेवाभाव से किया जाता है।