बरसात आते ही खिल उठा प्लास्टिक के तिरपाल का बाजार, दिखाई देने लगे खरीददार 

बारिश के मौसम में  छतों के टपकने, दुकान में पानी आने से परेशान लोग प्लास्टिक का तिरपाल ढूंढना शुरू कर देते हैं। टपकते हुए टीन शेड से बचाने वाले इस प्लास्टिक के बाजार में इन दिनों रौनक आ गयी है। शहर के नीचीबाग स्थित होलसेल मार्केट और आदमपुर थाने के पास स्थित प्लास्टिक बाजार में खरीद्दार दिखाई देने लगे हैं जिससे बाजार खिल उठा है। 
 

रिपोर्ट : सोनू कुमार 

वाराणसी। बारिश के मौसम में  छतों के टपकने, दुकान में पानी आने से परेशान लोग प्लास्टिक का तिरपाल ढूंढना शुरू कर देते हैं। टपकते हुए टीन शेड से बचाने वाले इस प्लास्टिक के बाजार में इन दिनों रौनक आ गयी है। शहर के नीचीबाग स्थित होलसेल मार्केट और आदमपुर थाने के पास स्थित प्लास्टिक बाजार में खरीद्दार दिखाई देने लगे हैं जिससे बाजार खिल उठा है। 

आदमपुर थाने के पास मोटी प्लास्टिक बेच रहे मुमताज अहमद ने बताया की तिरपाल कई वर्षों से बेच रहे हैं। बरसात के पहले तक 10 ग्राहक दिन भर में आते थे लेकिन अब रोजाना 40 से 50 लोग आते है और परलास्टिक खरीद रहे हैं। यहाँ प्लास्टिक कानपुर से आती है और कुछ नीचीबाग से आती है जो कि इसकी होलसेल मंडी है। 

उन्होंने बताया कि 90 प्रतिशत मार्केट में उछाल आया है और लोग प्लास्टिक लेने आ रहे हैं। इसमें 10 रुपये मीटर से लेकर 400 रुपये मीटर तक की प्लास्टिक मौजूद है।

देखें वीडियो

<a href=https://youtube.com/embed/qqqAcrUMwRg?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/qqqAcrUMwRg/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

देखें तसवीरें