अंबेडकर जयंती पर नमामि गंगे ने राजघाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, स्वच्छता को संस्कार के रूप में शामिल करने की अपील
वाराणसी। डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर नमामि गंगे ने राजघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता को संस्कार के रूप में शामिल करने के आह्वान के बीच नागरिकों द्वारा गंगा किनारे की गई गंदगी को समेटकर कूड़ेदान तक पहुंचाया गया। गंगा की तलहटी की सफाई करके सतुवा संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में राजघाट पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों से गंदगी न करने की अपील की।
'गंदगी है तो बीमारी है सफाई है तो स्वास्थ्य है ' और 'आओ घर घर अलख जगाए मां गंगा को निर्मल बनाएं ' के संदेश को राजघाट पर जन जन तक पहुंचाया गया।
श्रमदान के पश्चात नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती पर हम संकल्प लें कि स्वच्छता को संस्कार के रूप में शामिल करेंगे। राष्ट्र और गंगा के प्रति हम सभी की जिम्मेदारी है। स्वस्थ और समृद्ध भारत के निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण है। गंदगी न हो इसका ध्यान हमें स्वयं रखना होगा।
अवसर पर प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, बीना गुप्ता, रंजीता गुप्ता, सतीश मिश्रा आदि मौजूद रहे ।
देखें तस्वीरें