देर रात शासन ने पलटा निर्णय, अभी वाराणसी के जिलाधिकारी बने रहेंगे कौशल राज शर्मा
वाराणसी। शासन की ओर से शुक्रवार देर रात अपना निर्णय वापस लेते हुए वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा के ट्रांसफर का आर्डर रोक दिया गया है। अब कौशल राज शर्मा वाराणसी के जिलाधिकारी बने रहेंगे।
बता दें कि नवंबर 2019 में वाराणसी के जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण करने वाले जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का शुक्रवार को शासन की ओर से ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया था, जिसमें उन्हें प्रयागराज मंडल का नया मंडलायुक्त बनाया गया था। वहीं कुशीनगर के डीएम एस राजलिंगम को वाराणसी जिले का नया डीएम बनाया गया था।
इधर देर रात शासन की ओर से वाराणसी के वर्तमान जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के ट्रांसफर ऑर्डर पर रोक लगा दी गयी है। अब कौशल राज शर्मा वाराणसी के जिलाधिकारी बने रहेंगे। कौशल राज शर्मा ने बीते 2 साल 9 महीने में वाराणसी में लगातार बेहतरीन कार्य किया है। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई बार उनकी पीठ थपथपा चुके हैं।
अब हुआ नया फेरबदल
- शासन ने अब 2004 बैच के आईएएस अफसर विजय विश्वास पंत को प्रयागराज का मंडलायुक्त बनाया है। विजय विश्वास इससे पहले आजमगढ़ मंडल के कमिश्नर थे।
- वहीं 2000 बैच के आईएएस अफसर मनीष चौहान को आजमगढ़ का मंडलायुक्त बनाया है। मनीष अबतक आयुक्त एवं निदेशक (उद्योग एवं हथकरघा) रहे।
- इसी तरह एस॰राजालिंगम, जिन्हें DM कुशीनगर से DM वाराणसी के पद पर नियुक्त किया गया था, उन्हें भी DM कुशीनगर के पद पर यथावत रखा गया है।
- वहीं डीएम उन्नाव से डीएम कुशीनगर के पद पर स्थानांतरित हुए 2010 बैच के आईएएस अफसर रविंद्र कुमार विशेष सचिव खाद्य रसद की जिम्मेदारी दी गयी है।