Kashi-Tamil Sangamam : तमिल कला देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक, दक्षिण भारतीय व्यंजनों का उठाया लुत्फ 

काशी तमिल संगमम के दूसरे दिन तमिल कलाकारों ने अपनी कला का जादू बिखेरा। बीएचयू का एम्फी थियेटर मैदान भरतनाट्यम, कत्थक नृत्य के अलावा तमिलनाडु की लोक कलाओं के प्रदर्शन का गवाह बना। कलाकारों की शानदार प्रस्तुति देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। काशीवासियों ने दक्षिण भारतीय व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। कार्यक्रम को लेकर लोगों में पूरे दिन उत्साह बना रहा। ग्रांउड में बने सेल्फी सेंटर पर  लोग सेल्फी लेने में मशगूल दिखे। वणक्कम काशी की  लहर चारों ओर बहती रही। 
 

वाराणसी। काशी तमिल संगमम के दूसरे दिन तमिल कलाकारों ने अपनी कला का जादू बिखेरा। बीएचयू का एम्फी थियेटर मैदान भरतनाट्यम, कत्थक नृत्य के अलावा तमिलनाडु की लोक कलाओं के प्रदर्शन का गवाह बना। कलाकारों की शानदार प्रस्तुति देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। काशीवासियों ने दक्षिण भारतीय व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। कार्यक्रम को लेकर लोगों में पूरे दिन उत्साह बना रहा। ग्रांउड में बने सेल्फी सेंटर पर  लोग सेल्फी लेने में मशगूल दिखे। वणक्कम काशी की  लहर चारों ओर बहती रही। 

कमच्छा से आए एक परिवार ने बताया कि काशी तमिल संगमम के बारे में जब से सुना है तब से इस कार्यक्रम में आने की ईच्छा थी। संयोगवश संगमम के पहले रविवार को ही आने का मौका मिल गया। उत्तर और दक्षिण की संस्कृति का अनूठा समावेश इस कार्यक्रम में देखने को मिल रहा है। 

डीएवी कॉलेज से आए छात्रों के एक समूह ने बताया कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। एक तरफ हमें तमिल की संस्कृति का बोध हो रहा है तो दूसरी तरफ हमें तमिलनाडु के लोगों से मिलकर वहां के बारे में जानने का अवसर मिल रहा है।

देखें तस्वीरें