IIT-BHU : जिमखाना ग्राउंड पर ध्वजारोहण के बाद हुआ अश्लील गाने पर डांस, वीडियो वायरल होने पर जांच समिति गठित 

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कैम्पस में स्थित IIT-BHU के जिमखाना ग्राउंड में 76वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद जब समस्त अधिकारी वहां से चले गए तो आईआईटियंस ने जमकर अश्लील गानों पर राष्ट्रीय ध्वज के नीचे डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में अब आईआईटी बीएचयू ने इस सम्बन्ध में एक जांच समिति गठित करते हुए जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। 
 

रिपोर्ट : ओमकारनाथ 

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कैम्पस में स्थित IIT-BHU के जिमखाना ग्राउंड में 76वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद जब समस्त अधिकारी वहां से चले गए तो आईआईटियंस ने जमकर अश्लील गानों पर राष्ट्रीय ध्वज के नीचे डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में अब आईआईटी बीएचयू ने इस सम्बन्ध में एक जांच समिति गठित करते हुए जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। 

जांच समिति गठित 
इस सम्बन्ध में IIT -BHU के कार्यवाहक रजिस्ट्रार राजन श्रीवास्तव ने बताया कि कल एक वीडियो वायरल होने का मामला संस्थान के सामने आया है कि जिमखाना ग्राउंड में ध्वजारोहण के बाद सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के ग्राउंड से चले जाने के बाद कुछ लोगों ने म्यूज़िक चलाकर नाच गाना किया है। इस मामले का संज्ञान में आते ही फौरन हम लोगों ने एक जाँच समिति गठित की है जो इस मामले में रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। 

ये है मामला 
सोमवार को वाराणसी के IIT-BHU में स्वतंत्रता दिवस पर जिम खाना ग्राउंड में तिरंगा फहराया गया। यूनिवर्सिटी के छात्रों ने झंडे के नीचे भोजपुरी सॉन्ग 'लॉलीपॉप लागेलू' और 'पल-पल न माने टिंकू जिया' पर डांस किया। आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके साथ ही 'हर घर तिरंगा' अभियान भी चल रहा है। सोमवार सुबह कैंपस में झंडा रोहण का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद छात्रों का यूनिवर्सिटी में आना शुरू हुआ। डीजे पर भोजपुरी गाने बजाए। करीब 200 से ज्यादा छात्र-छात्रा बेफिक्र होकर नाच-गाना करने लगे। यह काफी देर तक चलता रहा। इसका जब वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। 

NSUI अध्यक्ष ने दी चेतावनी 
इस सम्बन्ध में बीएचयू एनएसयूआई के अध्यक्ष राणा रोहित ने आईआईटी निदेशक को एक लेटर लिखते हुए सोमवार को ही कहा था कि आजादी के महोत्सव पर कैंपस में अश्लील गानों पर डांस बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम IIT-BHU के डायरेक्टर ऑफिस का घेराव करेंगे। बिड़ला हॉस्टल के शोध छात्र मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह तो बेहद ही घृणास्पद है। हमें आईआईटीयंस से ऐसी उम्मीद नहीं थी। यदि आजकल में कोई एक्शन नहीं लिया गया तो हम लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे।