वाराणसी के नये DM और कलेक्टर बनाये गये IAS अफसर एस राजलिंगम
वाराणसी। शासन ने शुक्रवार देर शाम प्रदेश के 6 IAS अफसरों के ट्रांसफर कर दिये हैं। इनमें आईएएस अफसर एस राजलिंगम (IAS Officer S Rajalingam) को वाराणसी का नया DM और कलेक्टर (Varanasi New DM) नियुक्त किया गया है। काशी में आगामी 17 नवंबर से शुरू होकर अगले एक माह तक चलने वाले काशी तमिल समागम (Kashi Tamil Samagam) से पहले वाराणसी जिले में तमिलनाडु मूल के युवा आईएएस अफसर (Young IAS Officer) की नियुक्ति काफी मायने रखती है। वहीं लंबे और यादगार समय तक वाराणसी के लोकप्रिय जिलाधिकारी रहे कौशल राज शर्मा (IAS Kaushal Raj Sharma) को हाल ही में वाराणसी के मंडलायुक्त पद पर नियुक्त किया गया है, जिसके बाद वही जिले के जिलाधिकारी का पदभार भी संभाल रहे थे। अब वाराणसी को नया जिलाधिकारी मिल चुका है।
शासन की ओर से जिन अफसरों के तबादले किये गये हैं उनमें एस राज लिंगम को कुशीनगर डीएम से वाराणसी डीएम, दीपा रंजन को डीएम बांदा, अनुराग पटेल को प्रतीक्षारत, रमेश रंजन को डीएम कुशीनगर, मनोज कुमार को डीएम बदायूं और अर्चना वर्मा को हाथरस का डीएम बनाया गया है।
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 57वें जिलाधिकारी के रूप में कौशलराज शर्मा ने नवंबर 2019 में को कार्यभार ग्रहण किया था। तीन साल से ज्यादा के कार्यकाल में उन्होंने ऐसे कई कार्य किए जिन्हें वाराणसी में लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा।
कोरोना संकट काल में डीएम के तौर पर किए गए कार्य और काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण समेत कई जनोपयोगी परियोजनाओं को धरातल पर उतारने में कौशलराज शर्मा का बड़ा योगादन रहा। पीएम मोदी खुद कई मौकों पर उनकी पीठ थपथपा चुके हैं। मूल रूप से हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले कौशल राज शर्मा ने 2006 में आईएएस की परीक्षा पास की और यूपी कैडर में शामिल हुए।
कौन हैं वाराणसी के नये डीएम
शासन ने एस राजलिंगम को वाराणसी का नया जिलाधिकारी बनाया है। मूल रूप से तमिलनाडु के तिरुनावेली के रहने वाले राजलिंगम 2009 बैच के आईएएस अफसर हैं। इन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।
राजलिंगम इससे पहले बांदा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, औरैया में डीएम, लखनऊ में विशेष सचिव दुग्ध विकास विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा सुल्तानपुर में कलेक्टर, अयोध्या के नगर आयुक्त, बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव, शहरी विकास विभाग के विशेष सचिव के अलावा सोनभद्र और कुशीनगर में डीएम रह चुके हैं।