IAS हिमांशु नागपाल को मिली वाराणसी के CDO पद की जिम्मेदारी, IAS अभिषेक गोयल बने VDA के नये उपाध्यक्ष
Updated: Sep 18, 2022, 23:48 IST
वाराणसी। शासन स्तर से रविवार देर शाम एक बार फिर बडे पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं। योगी सरकार ने कुल 17 अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें वाराणसी में अबतक CDO (मुख्य विकास अधिकारी) पद पर तैनात रहे IAS अफसर अभिषेक गोयल (2016 बैच) को वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं अबतक कानपुर नगर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे IAS अफसर हिमांशु नागपाल (2019 बैच) को वाराणसी का नया CDO नियुक्त किया गया है।
देखिए आईएएस तबादले की पूरी लिस्ट