'भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण तुम्हे बुलाने को, 7 मार्च को भूल न जाना वोट डालने आने को'

लोकतंत्र का पर्व मतदान सोमवार 7 मार्च को वाराणसी में मनाया जाएगा। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और लोग ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें इसके लिए पिछले 3 महीने से जिला निर्वाचन कार्यालय और स्वीप वाराणसी लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा था। ऐसे में मतदान से एक दिन पहले  जिला निर्वाचन कार्यालय ने लोकतंत्र के पर्व में सभी जनों को शामिल होने के लिए एक आमंत्रण पत्र जारी किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
 

वाराणसी। लोकतंत्र का पर्व मतदान सोमवार 7 मार्च को वाराणसी में मनाया जाएगा। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और लोग ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें इसके लिए पिछले 3 महीने से जिला निर्वाचन कार्यालय और स्वीप वाराणसी लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा था। ऐसे में मतदान से एक दिन पहले  जिला निर्वाचन कार्यालय ने लोकतंत्र के पर्व में सभी जनों को शामिल होने के लिए एक आमंत्रण पत्र जारी किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

भेजा है स्नेह निमंत्रण 
इस आमंत्रण पत्र को बहुत ही आकर्षक तरीके से बनाया गया है, जिसमें पहली लाइन लिखी गयी है कि 'भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण तुम्हे बुलाने को, 7 मार्च को भूल न जाना वोट डालने आने को।' इसके बाद मतदान दिवस और दिनांक के साथ ही साथ मतदान स्थान और समय भी लिखा गया है। 

मतदान से ही तय होता है हमारा भविष्य 
इस आमंत्रण पत्र के सम्बन्ध में बात करते हुए सव्वीप आइकॉन और अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा ने बताया कि जिस तरह से गोल्ड मेडल पाने के लिए रिले रेस में बैटन को मज़बूती से पकड़ना होता है और उसके हाथ से गिरने पर आप डिस्क्वालिफाई हो जाते हैं चाहे आप कितनी ही तेज़ दौड़ते हों ठीक उसी प्रकार मतदान भी है। यदि आप बहुत अच्छे हैं और देश हित में कई सारे कार्य कर रहे हैं पर मतदान नहीं करते हैं तो आप भी भारतीय लोकतंत्र से डिस्क्वालिफाई समझे जाते हैं। 

मतदान अवश्य करें 
स्वीप आइकॉन नीलू मिश्रा ने कहा कि मतदान हम सब का राष्ट्रीय अधिकार है। ऐसे में सभी बनारसवासी 7 मार्च को अपने घरों से निकलकर मतदान करने अवश्य जाएँ ताकि हमें एक सशक्त और विकास परख सरकार मिल सके।

देखें वीडियो 

<a href=https://youtube.com/embed/zqkgFnziDuk?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/zqkgFnziDuk/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">