ज्ञानवापी मामले में बयानबाजी पर अखिलेश-ओवैसी के खिलाफ अर्जी पर सुनवाई आज
वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंगनुमा आकृति को लेकर अपने बयानों से हिंदुओं की धार्मिक भावना को आहात पहुंचाने को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी व उनके भाई समेत अन्य के खिलाफ अदालत में लंबित प्रार्थना पत्र पर मंगलवार को सुनवाई होगी।
न्यायिक अधिकारी के अवकाश पर रहने के चलते बीते दिनों सुनवाई टल गई थी। वकील हरिशंकर पांडेय ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (पंचम) की अदालत में धारा 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए तीन जून की तिथि मुकर्रर थी। उस दिन अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (पंचम) के अवकाश पर होने के कारण प्रार्थना पत्र को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (तृतीय) की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने प्रार्थना पत्र को संबंधित न्यायालय में ही पेश करने की बात कहते हुए 14 जून की तिथि निर्धारित कर दी थी।