वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण नंगे पांव पहुंची श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार, सप्तर्षि आरती में बैठीं

देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को काशी दौरे के दौरान रात में पूरे विधि विधान से श्रीकाशी विश्वनाथ, ढुुंढीराज गणेश समेत सभी विग्रहों का दर्शन-पूजन किया। अन्नपूर्णा मंदिर और माता विशालाक्षी का दर्शन कर आशीर्वाद मांगा।

 

रिपोर्टर- नितिन शर्मा

वाराणसी। देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को काशी दौरे के दौरान रात में पूरे विधि विधान से श्रीकाशी विश्वनाथ, ढुुंढीराज गणेश समेत सभी विग्रहों का दर्शन-पूजन किया। अन्नपूर्णा मंदिर और माता विशालाक्षी का दर्शन कर आशीर्वाद मांगा।

वित्तमंत्री अपने काफिले के साथ पहले जंगमबाड़ी स्थित नाट्यकोट क्षेत्रम पहुंची। इसके बाद वहां से नंगे पांव वाद्ययंत्रों की ध्वनि के बीच कमंडल में जल लेकर श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन और अभिषेक के लिए रवाना हुईं। दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं के बीच कमंडल लेकर चलती वित्तमंत्री और आगे आगे धूप और वाद्ययंत्र के साथ चल रहे लोग। इसके अलावा चारो ओर फोर्स चल रही थी।

वित्तमंत्री का श्रीकाशी विश्वनाथ के प्रति सादगी और श्रद्धाभाव देख लोग उनके कायल हो गये। रास्ते भर दुकानदार और राहगीर उन्हें देखते और हाथ जोड़ते रहे। वित्तमंत्री दशाश्वमेध मार्ग से संकरी गलियों से होते हुए ढुंढीराज गणेश मंदिर पहुंची। वहां उन्होंने श्रीगणेश की आरती की। फिर यहां से श्रीकाशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंची और सप्तर्षि आरती में बैठ गईं। समाचार दिये जाने तक वित्तमंत्री आरती में बैठी रही। इसके बाद वह अन्नपूर्णा और विशालाक्षी माता के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लेंगी।