वोटर्स की हेल्‍प करते दि‍खे DM कौशल राज शर्मा, मोबाइल ऐप में ढूंढ-ढूंढकर नि‍कलवाई पर्ची, दि‍लवाया वोट

जिला निर्वाचन अधिकारी/DM  कौशल राज शर्मा सुबह से ही मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई मतदेय स्थलों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कई बूथों पर पर्ची न मिलने से परेशान वोटर्स की मदद भी की और ऑनलाइन एप से उनका भाग संख्या चेक कर उनका मतदान दिलवाया। 
 

वाराणसी। जिला निर्वाचन अधिकारी/DM  कौशल राज शर्मा सुबह से ही मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई मतदेय स्थलों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कई बूथों पर पर्ची न मिलने से परेशान वोटर्स की मदद भी की और ऑनलाइन एप से उनका भाग संख्या चेक कर उनका मतदान दिलवाया। 

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा मतदान की जानकारी लेने क्षेत्र में निकले। कम्पोज़िट विद्यालय महमूरगंज मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान देखा। गुरूनानक खालसा बालिका इंटर कालेज गुरूबाग, बंगाली टोला इंटर कालेज सोनारपुरा में हो रहे मतदान की जानकारी ली तथा कुछ मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिलने की शिकायत पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वयं एप के द्वारा अपने मोबाइल पर नाम सर्च करके बताया और मौके पर मौजूद पोलिंग एजेंटों को और बचे हुए मतदाताओं को बुला कर वोट डलवाने का आह्वान किया।

नेशनल इंटर कालेज पीलीकोठी मतदान केंद्र पर पोलिंग एजेंटों से मतदान की जानकारी ली और बूथ पर पीठासीन अधिकारी से मतदान की स्थिति के बारे में पूछताछ की।

इसके बाद जिलाधिकारी शाम में पहाड़िया स्थित स्ट्रॉन्ग रूम भी पहुंचे और ईवीएम जमा करने की व्यवस्थाओं की भी जांच की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

देखें तस्वीरें