देखें तस्वीरें : होली की मस्ती में डूबा रहा शहर बनारस, गंगा घाट से लेकर गलियों-चौराहों पर हुआ होली का हुड़दंग
वाराणसी। होली का त्यौहार पूरे देश में शुक्रवार को धूम-धाम और अपनी पुरानी परम्पराओं के अनुरूप मनाया गया। इसी क्रम में वाराणसी में भी होलियारों ने जमकर होली की मस्ती में शहर से लेकर ग्रामीण इलाके को रंग से सराबोर किया। पुलिस की गाइडलाइन के अनुरूप होली बारात समितियों ने अपनी होली बारात 1 बजे तक समाप्त कर दी पर इसके पहले गंगा घाट, गोदौलिया चौराहा, गिरजाघर, चेतगंज, मैदागिन, चौक, लंका, भोजूबीर, गोलगड्डा आदि इलाकों में डीजे पर देर तक जमकर काशीवासी होली के रंग में रंगे दिखाई दिए और जमकर मस्ती की।
देखें तस्वीरें