विधानसभा चुनाव : वाराणसी में दूसरे दिन पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के संजीव ने किया नामांकन, 53 लोगों ने लिया नामांकन पत्र
वाराणसी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत नामांकन के दूसरे दिवस शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र 387 रोहनिया से पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के संजीव ने अपना नामांकन किया। जबकि पहले दिन 388 वाराणसी उत्तरी विधानसभा क्षेत्र 1 प्रत्याशी बहादुर आदमी पार्टी से मोनू राय ने नामांकन किया था। इस प्रकार अब तक 2 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।
वाराणसी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत नामांकन के दूसरे दिवस शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र 387 रोहनिया से पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के संजीव ने अपना नामांकन किया। जबकि पहले दिन 388 वाराणसी उत्तरी विधानसभा क्षेत्र 1 प्रत्याशी बहादुर आदमी पार्टी से मोनू राय ने नामांकन किया था। इस प्रकार अब तक 2 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।
जबकि शुक्रवार को नामांकन के दूसरे दिन 384 पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र से 10, 385 अजगरा (अनुसूचित जाति) से 5, 386 शिवपुर से 8, 387 रोहनिया से 7, 388 वाराणसी उत्तरी से 7, 389 वाराणसी दक्षिणी से 8, 390 कैंटोंमेंट से 4 व 391 सेवापुरी से 4 सहित कुल 53 लोगों ने नामांकन पत्र प्राप्त किया।
बता दें, वाराणसी जनपद की आठों विधानसभा सीटों पर 12, 13 और 15 फरवरी को नामांकन नहीं होगा। 12 फरवरी को सेकेण्ड सटरडे, 13 फरवरी को रविवार और 15 फरवरी को हज़रत अली जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गजटेड हॉलिडे है, इसलिए इन तीन दिवसों में नामांकन नहीं होगा।