सेंट्रल बार एसोसिएशन चुनाव की घोषणा-17 दिसम्बर को मतदान, 18 को मतगणना

अधिवक्ताओं की प्राचीनतम संस्था द सेंट्रल बार एसोसिएशन की मंगलवार को हुई वरिष्ठ समिति की बैठक में चुनाव तिथियों की घोषणा कर दी गई।
 

वाराणसी। अधिवक्ताओं की प्राचीनतम संस्था द सेंट्रल बार एसोसिएशन की मंगलवार को हुई वरिष्ठ समिति की बैठक में चुनाव तिथियों की घोषणा कर दी गई।

वरिष्ठ समिति के चेयरमैन राधेलाल श्रीवास्तव के मुताबिक 28 से 29 नवम्बर तक फार्म का वितरण होगा। इसके बाद 30 नवम्बर से दो दिसम्बर तक नामांकन होगा। फिर तीन दिसम्बर से चार दिसम्बर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। पांच दिसम्बर को नामांकन पत्र की वापसी के लिए दोहपर तीन बजे तक का समय निर्धारित है।

छह दिसम्बर को अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। इन सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद  17 दिसम्बर को मतदान होगा और 18 दिसम्बर को मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा होगी। इस दौरान वरिष्ठ समिति के चेयरमैन राधेलाल ने अपील की है कि चुनाव अचार संहिता का पालन करना सभी प्रत्याशियों के लिए आवश्यक है।