व्यापारी की जमीन पर कब्जा करने वाले बिल्डरों पर हुई कार्रवाई, जारी हुई नोटिस
वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने शहर के भूमाफियाओं और व्यापारियों के फ्लैट पर कब्जा करने वाले बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर के प्रमुख व्यापारी की जमीन को अवैध रुप से कूट रचित कागजात व धोखे से कई सालों से कब्जा करने के आरोप में अनुराग कुशवाहा और रितेश अग्रवाल नामक दो बिल्डरों के खिलाफ चेतगंज थाने पर पुलिस ने सीआरपीसी नोटिस जारी की है।
वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने शहर के भूमाफियाओं और व्यापारियों के फ्लैट पर कब्जा करने वाले बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर के प्रमुख व्यापारी की जमीन को अवैध रुप से कूट रचित कागजात व धोखे से कई सालों से कब्जा करने के आरोप में अनुराग कुशवाहा और रितेश अग्रवाल नामक दो बिल्डरों के खिलाफ चेतगंज थाने पर पुलिस ने सीआरपीसी नोटिस जारी की है।
पुलिस ने नोटिस की तामिला दोनों बिल्डरों के ऑफिस और आवास पर कर दिया है। पीड़ित व्यापारी कई वर्षों से न्याय के लिए भटक रहा था। सीपी ने बताया कि दोनो बिल्डर्स के पुराने मामलों की पड़ताल के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया ।
एंटी भू माफिया सेल द्वारा पूरे मामले की समग्र मॉनिटरिंग की जा रही है। दोनों बिल्डरों का पुराना क्राइम रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही शहर के अन्य भूमाफियाओं और सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है।