पूर्वांचल में वोटिंग से पहले ATS की वाराणसी यूनि‍ट को मि‍ली बड़ी सफलता : 5 पि‍स्‍टल, 10 मैगजीन के साथ अवैध हथि‍यारों का तस्‍कर गि‍रफ्तार 

वाराणसी/गाजीपुर। यूपी वि‍धानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के उद्देश्‍य से पूर्वांचल में वोटिंग से पहले अवैध हथि‍यारों की डि‍लवरी को एंटी टेरेरि‍स्‍ट स्‍क्‍वॉड (ATS) की वाराणसी यूनि‍ट ने बड़ी सफलता के साथ क्रैक कर दि‍या है। मुखबि‍र से मि‍ली सूचना के आधार पर अवैध हथि‍यारों के एक तस्‍कर को गाजीपुर से गि‍रफ्तार कि‍या गया है। पकड़े गये तस्‍कर के पास से प्‍वाइंट 32 एमएम की 5 पि‍स्‍टल और 10 मैगजीन को बरामद कि‍या गया है। 
 

वाराणसी/गाजीपुर। यूपी वि‍धानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के उद्देश्‍य से पूर्वांचल में वोटिंग से पहले अवैध हथि‍यारों की डि‍लवरी को एंटी टेरेरि‍स्‍ट स्‍क्‍वॉड (ATS) की वाराणसी यूनि‍ट ने बड़ी सफलता के साथ क्रैक कर दि‍या है। मुखबि‍र से मि‍ली सूचना के आधार पर अवैध हथि‍यारों के एक तस्‍कर को गाजीपुर से गि‍रफ्तार कि‍या गया है। पकड़े गये तस्‍कर के पास से प्‍वाइंट 32 एमएम की 5 पि‍स्‍टल और 10 मैगजीन को बरामद कि‍या गया है। 

जानकारी के अनुसार ATS की वाराणसी यूनि‍ट को मुखबि‍र से सूचना मि‍ली थी कि‍ एक व्‍यक्‍ति‍ जोकि‍ अवैध शस्‍त्रों की तस्‍करी में शामि‍ल है और बि‍हार से पि‍स्‍टल व कारतूस लाकर यूपी, दि‍ल्‍ली, पंजाब और महाराष्‍ट्र सहि‍त कई राज्‍यों में सप्‍लाई करता है, वो गाजीपुर में हथि‍यारों की डि‍लवरी करने आ रहा है। इस सूचना के बाद वाराणसी यूनि‍ट की ATS  टीम हरकत में आ गयी। 

ATS टीम ने गाजीपुर के दि‍लदारनगर बस स्‍टैंड के पास स्‍थि‍त पॉवर हाउस के समीप से एक युवक को गि‍रफ्तार कि‍या। अधि‍कारि‍यों के अनुसार युवक का नाम शि‍व शत्‍या उर्फ माझील है। युवक वार्ड नंबर 16, बुद्धनपुरवा, थाना टाउन बक्‍सर बि‍हार का रहने वाला है। ATS ने युवक को गाजीपुर की दि‍लदारनगर पुलि‍स के हवाले कर दि‍या है। इसके खि‍लाफ मुकदमा अपराध संख्‍या 17/2022 धारा 3/25 आर्म्‍स एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज कि‍या गया है। 

ATS अफसरों के अनुसार गि‍रफ्तार तस्‍कर को जि‍ला पुलि‍स के माध्‍यम से पुलि‍स कस्‍टडी रि‍मांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी, जि‍ससे इसके गि‍रोह और साथि‍यों के साथ ही अवैध शस्‍त्रों की सप्‍लाई के स्रोतों के बारे में और ज्‍यादा जानकारी हासि‍ल की जा सके। इसके पास से वि‍वो कंपनी का एक एंड्रॉएड मोबाइल फोन और लगभग ढाई हजार रुपये भी मि‍ले हैं।