कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर 86 दिन का ब्लाक, 39 ट्रेनें डायवर्ट 

कैंट स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग का काम कराया जा रहा है। इसके तहत प्लेटफार्म नंबर पांच पर 86 दिनों का मेगा ब्लाक लिया गया है। काम 25 अक्टूबर तक चलेगा। इससे 39 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। 
 

वाराणसी। कैंट स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग का काम कराया जा रहा है। इसके तहत प्लेटफार्म नंबर पांच पर 86 दिनों का मेगा ब्लाक लिया गया है। काम 25 अक्टूबर तक चलेगा। इससे 39 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। 

मालगाड़ी की रफ्तार बढ़ाने और यात्री ट्रेनों को आउटर पर न खड़ा करना पड़े, इसके लिए कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर मेगा ब्लाक लेकर काम शुरू करा दिया गया है। 25 अक्टूबर तक काम चलने की उम्मीद है। ऐसे में यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को अब प्लेटफार्म नंबर 2, तीन और चार पर स्थानांतरित कर दिया गया है। 

दरअसल प्लेटफार्म नंबर 5 पर मालगाड़ियों के लिए नई रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। पहले से यहां दो रेलवे लाइनें हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार लगभग मीटर प्लेटफार्म की चौड़ाई को कम कर रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। लाइन के बगल में पुरानी रेलवे लाइन के स्लीपर को उखाड़कर नए सिरे से बिछाया जाएगा। तीसरी लाइन बिछाने से मालगाड़ी कहीं नहीं रुकेगी। वहीं यात्री ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित नहीं होगा। 

प्लेटफार्म नंबर पांच पर आने वाली जंघई-रायबरेली-लखनऊ और जंघई-फूलपुर-प्रयागराज रूट की राजधानी समेत अन्य ट्रेनों को प्लेटफार्म संख्या तीन और चार से चलाया जाएगा। वाराणसी-इंदौर काशी महाकाल एक्सप्रेस और वाराणसी-गांधीनगर एक्सप्रेस को प्लेटफार्म संख्या चार से चलेंगी। इसके अलावा इंटरसिटी-मेमू वाराणसी-पटना मेमू (गाड़ी संख्या-03289-03298), वाराणसी-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-13345-46) और वाराणसी-शक्तिनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-13343-13344) को 25 अक्तूबर तक पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। ये गाड़ियां यहीं से रवाना भी होंगी।