अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का 75 फीसदी काम पूरा, 450 करोड़ से 30.66 एकड़ में हो रहा निर्माण
वाराणसी। पूर्वांचल में खेल सुविधाओं को नई पहचान देने वाले गंजारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। प्रशासनिक रिपोर्ट के अनुसार, स्टेडियम का लगभग 75 फीसदी से अधिक निर्माण कार्य संपन्न हो चुका है। निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक दिसंबर 2025 तक पूरे प्रोजेक्ट के पूरा होने की उम्मीद है।
करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से यह भव्य स्टेडियम 30.66 एकड़ भूमि पर तैयार किया जा रहा है। इसका डिजाइन और सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर की होंगी। यहां खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक ढांचा विकसित किया जा रहा है।
निर्माण की मौजूदा स्थिति
स्टेडियम के विभिन्न हिस्सों में तेजी से काम चल रहा है। ड्रेसिंग रूम, मेडिकल रूम, फिजियोथेरेपी रूम, मीडिया सेंटर, कमेंट्रेटर बॉक्स, वीआईपी और वीवीआईपी बॉक्स, कॉरपोरेट बॉक्स, वीआईपी जोन, ब्रॉडकास्ट प्लेटफॉर्म, फूड कियोस्क और रिकॉर्डिंग बूथ जैसी अहम इकाइयों का निर्माण अंतिम चरण में है। इनमें से 75 प्रतिशत से अधिक काम पहले ही समाप्त हो चुका है। कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित समय सीमा के भीतर यानी दिसंबर तक शेष कार्य भी पूरा कर लिया जाए।
बिजली उपकेंद्र निर्माण का भेजा प्रस्ताव
हालांकि, स्टेडियम को पूरी तरह चालू करने के लिए विद्युत आपूर्ति सबसे अहम मुद्दा है। अभी तक बिजली निगम की ओर से प्रस्तावित उपकेंद्र का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार, यहां 33 केवीए क्षमता का उपकेंद्र स्थापित किया जाएगा, जिसकी क्षमता 10 एमवीए होगी। इसके निर्माण और लाइन बिछाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। संभावना जताई जा रही है कि सितंबर में मंजूरी और बजट आवंटन मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।