ट्रेन के कोच से लावारिस हालत में मिले 13 लाख रुपए के 74 मोबाइल फोन, सर्विलांस के जरिए पता लगा रही पुलिस

 

वाराणसी। जीआरपी कैण्ट को चेकिंग के दौरान फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच से लावारिस हालत में दो बैग में बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन मिले। जिसके बाद हड़कंप मच गया। 

बताया जा रहा है कि सभी फोन एंड्राइड हैं और दो बड़े बैग में मिले हैं। जीआरपी के पास कुल 74 मोबाइल बरामद हुए हैं। जिसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपए बताई जा रही है। 

जीआरपी थानाध्यक्ष हेमन्त सिंह ने इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए मोबाइल फोन की जांच शुरू कर दी है। सभी मोबाइल फ़ोन कर मालिकों का सर्विलांस के ज़रिए पता लगाया जायेगा।

इस बाबत हेमन्त सिंह ने बताया कि दिल्ली से हावड़ा जा रही फरक्का एक्सप्रेस में लावारिस हालत में दो बैग मिले। जिनमें से 74 मोबाइल प्राप्त हुए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। संभवत: यह सभी फोन कोई चोर कहीं ले जा रहा होगा और पुलिस को देख मोबाइल छुपाकर भाग गया होगा। सर्विलांस का जरिए इसके मालिकों का पता लगाया जा रहा है।