रंगभरी एकादशी पर भीड़ में घुसकर दर्शनार्थियों के उड़ाए जेवरात और नगदी, 4 महिलाओं समेत 7 गिरफ्तार
Updated: Mar 21, 2024, 19:56 IST
वाराणसी। कोतवाली थाने की पुलिस को चैन स्नैचिंग व पर्यटकों के सामान चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस कार्य में लिप्त 4 महिलाओं समेत कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 3 सोने की चैन, 1 सोने का मंगलसूत्र व 4 चोरी के की-पेड फोन, एक फोर व्हीलर कार व 2760 रूपए नगद बरामद किया है। पुलिस इनके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने रंगभरी एकादशी के दिन भीड़ का फायदा उठाकर धक्कामुक्की करते हुए लोगों के जेवरात, पैसे व् अन्य कीमती सामान चोरी किए थे। इनमें लखन (40 वर्ष) व् उसकी पत्नी सुनीता (37 वर्ष) गौतमबुद्ध नगर के जेवर थाना, संतोष (36 वर्ष) व टीटू (32 वर्ष) हरियाणा के सिकंदरपुर, उर्मिला (50 वर्ष), श्यामा (38 वर्ष) व् गीता (37 वर्ष) हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि ये सभी टीम बनाकर फोर व्हीलर से वाराणसी आए और यहां बढ़ते पर्यटन और भीड़ का फायदा उठकर उसमें शामिल हो जाते थे। इसी दौरान वह पर्यटकों से लूटपाट और चोरी करते थे।