सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील में आये 658 प्रार्थना पत्र, 30 का मौके पर निस्तारण, जिलाधिकारी बोले - शिकायत पत्रों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
वाराणसी। जिले के तीनों तहसीलों सदर, पिंडरा व राजातालाब पर शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इन तीनों तहसीलों पर 658 प्रार्थना-पत्र आए। इसमें से 30 का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि शेष को संबंधित विभागों को उपलब्ध कराकर समय पर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में सदर तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर विभिन्न मामलों से संबंधित 261 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से पांच शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जबकि शेष प्रकरणों को सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए एक सप्ताह के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रकरणों/शिकायतों के निस्तारण के दौरान अधिकारी मौके पर जा कर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए उसका निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। लोगों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि के प्रति अधिकारी पूरी संवेदनशीलता बरते। शिकायती पत्रों के निस्तारण एवं उसके गुणवत्ता लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जिलाधिकारी ने भूमि विवाद/अतिक्रमण की शिकायतों पर राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए नियमानुसार निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी, सहायक पुलिस आयुक्त, तहसीलदार और समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
राजातालाब तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सड़क, नाली, बंजर की भूमि आदि पर अवैध कब्जा तथा आवास, बिजली, पेंशन आदि सहित कुल 304 शिकायत पत्र मिले, जिसमें सिर्फ छह शिकायत पत्र का मौके पर निस्तारण हुआ। एसडीएम अमित कुमार ने लोगों की फरियाद सुनील। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द शिकायतों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस दौरान तहसीलदार विपिन कुमार, एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा, बीडीओ सेवापुरी राजेश कुमार सिंह, एसडीओ राजातालाब राजेश कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।