पीएम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 6 एसपी, 8 एएसपी, 33 सीओ और 4 हजार जवान, ड्रोन से निगरानी, लगेगी रूफटॉप ड्यूटी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा अभेद्य होगी। पीएम की सुरक्षा में 6 एसपी, 8 एएसपी, 33 सीओ और 4 हजार जवान तैनात रहेंगे। वहीं ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा छतों पर भी जवान तैनात रहेंगे, जो दूर तक नजर रखेंगे। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल ने राजपत्रित अधिकारियों को ब्रीफ किया। इस दौरान अफसरों और पुलिसकर्मियों को सतर्कता के निर्देश दिए।
पीएम 11 अप्रैल को वाराणसी आएंगे। पीएम राजातालाब के मेंहदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं 3500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट है। वीवीआईपी सुरक्षा में 6 एसपी, 8 एडि एसपी व 33 सीओ सहित चार हजार पुलिस, पीएसी व अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात होंगे।
कार्यक्रम स्थल में प्रॉपर चेकिंग-फ्रिस्किंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। वीवीआईपी कार्यक्रम में सम्मलित होने वालो के लिए कार्यक्रम स्थल के पास अस्थाई पार्किंग बनाई गयी है। किसी भी स्थिति में मार्ग पर कोई वाहन खड़ा नहीं होगा। कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों व वीवीआईपी मार्ग पर रूफ-टॉप ड्यूटी, सीसीटीवी/ड्रोन कैमरों से की निगरानी की जाएगी।
दोनों अधिकारियों ने कहा कि वीवीआई ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी ड्यूटी प्वाइंट पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। सभी पुलिसकर्मी अच्छे टर्न-आउट व आई-कार्ड/ड्यूटी-कार्ड के साथ निर्धारित समय पर अपने ड्यूटी प्वाइंट पर उपस्थित होकर पूरी सतर्कता व संवेदनशीलता से ड्यूटी करें। वीवीआईपी के सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन, कार्यक्रम स्थल व मार्ग में भीड़ नियंत्रण हेतु करें।
वीवीआईपी ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मी अच्छे टर्न आउट व आई-कार्ड/ड्यूटी- कार्ड के साथ निर्धारित समय से ड्यूटी पर उपस्थित हो एवं पूरी सतर्कता व संवेदनशीलता से ड्यूटी करें। सभी ड्यूटी प्वाइंट के प्रभारी राजपत्रित अधिकारी ड्यूटी प्वाइंट पर मौजूद पुलिस कर्मियों की मौके पर ब्रीफिंग करें एवं ड्यूटी के दौरान क्या करना है या क्या नहीं करना है से अवगत कराएंगे। साथ ही स्थान विशेष की अवश्यकता के अनुसार फोर्स का डिप्लॉयमेंट करेंगे। वीवीआईपी कार्यक्रम स्थल व आसपास के क्षेत्रों व वीवीआईपी मार्ग पर रूफ टाप ड्यूटी लगायी जाएगी एवं ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों से प्रभारी अधिकारियों से निरन्तर संवाद करते रहेंगे।
वीवीआईपी कार्यक्रम स्थल में प्रॉपर चेकिंग-फ्रिस्किंग के उपरान्त ही प्रवेश दिया जाएगा। वीवीआईपी मार्ग पर उपस्थित भीड़ में भी चेकिंग-फ्रिस्किंग की जाएगी। सुरक्षा हेतु प्राप्त गैजेट(चेकिंग यंत्र) का समुचित उपयोग करें। वीवीआईपी भ्रमण के दौरान कन्ट्रौल रूम से सीसीटीवी कैमरे से प्रॉपर निगरानी की जाए। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं गैर जनपद से आए हुए राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।