56 भोग, अलौकिक श्रृंगार और महाआरती : बाबा आस भैरव मंदिर में भव्य आयोजन
वाराणसी। बाबा आस भैरव मंदिर में श्रीश्री 1008 बाबा श्री आस भैरव जी का वार्षिक अन्नाकूट श्रृंगार पूरे विधि-विधान, श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और बाबा की अलौकिक झांकी के दर्शन कर श्रद्धालु भाव-विभोर नजर आए।
पंचामृत स्नान से हुआ दिन का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 5 बजे बाबा के पंचामृत स्नान से हुआ। इसके उपरांत बाबा का भव्य एवं अलौकिक श्रृंगार किया गया, जिसने मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। श्रृंगार के पश्चात भगवान को 56 प्रकार के भोग अर्पित किए गए, जो अन्नाकूट सिंगार का प्रमुख आकर्षण रहा।
दर्शन के लिए खुले मंदिर के पट
श्रृंगार एवं भोग अर्पण के बाद मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे और बाबा की दिव्य झांकी के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। मंदिर परिसर “बाबा आस भैरव की जय” के जयकारों से गूंजता रहा।
रात्रि में महाआरती और प्रसाद वितरण
रात्रि 9 बजे बाबा की भव्य महाआरती संपन्न हुई। आरती के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया, जिसमें हलुवा और चना शामिल रहा। प्रसाद ग्रहण कर भक्तों ने आयोजन के लिए मंदिर परिवार का आभार व्यक्त किया।
महंत सूरज गोस्वामी के मार्गदर्शन में आयोजन
इस पूरे धार्मिक आयोजन का सफल संचालन महंत सूरज गोस्वामी के मार्गदर्शन में किया गया। मंदिर के समस्त कार्यकर्ताओं और सेवकों ने व्यवस्था संभालते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और भव्य रूप से संपन्न हुआ।