ट्रैफिक में तैनात होंगी 50 महिला पुलिसकर्मी, जनता से दुर्व्यवहार करने वाले होंगे निलंबित
- पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मातहतों संग की समीक्षा गोष्ठी, दिए निर्देश
- बोले, थनाध्यक्षों की होगी शहर में जाम और अतिक्रमण की जिम्मेदारी
- प्रमुख आयोजनों की सीसीटीवी कैमरे के जरिये की जाएगी निगरानी
- विजिबल पुलिसिंग के तहत नियमित फुट पेट्रोलिंग पर विशेष जोर
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मातहतों संग समीक्षा बैठक की। इस दौरान शहर में जाम, अतिक्रमण, कानून व्यवस्था, शिकायतों के निस्तारण आदि के बाबत चर्चा की। उन्होने मीटिंग में मातहतों की नकेल कसी। चेताया कि जनता के साथ दुर्व्यवहार करने वाले निलंबित होंगे। शहर में जाम और अतिक्रमण की जिम्मेदारी थाना प्रभारियों की होगी। यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए 50 महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।
CP ने आईजीआरएस में प्रदेश में पहली रैंकिंग आने पर पुलिसकर्मियों को बधाई दी। उन्होंने प्रेरित किया कि इस उपलब्धि को बरकरार रखने के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि गणेश उत्सव, बारावफात, रामलीला समेत प्रमुख आयोजनों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहनी चाहिए। ऐसे आयोजनों की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करें। विजिबल पुलिसिंग के तहत फुट पेट्रोलिंग, सामुदायिक सहभागिता व जागरुकता को बढ़ावा दिया जाए। माफिया और संगठित अपराधियों की अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि सुगम यातायात व्यवस्था के लिए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रखें। थानों पर बने हेल्पडेस्क पर प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। पीड़ितों की समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक सुनकर तत्काल कार्रवाई की जाए। महिला व बाल अपराध के मामलों में शीघ्र व प्रभावी कार्रवाई की जाए। आगामी त्योहारों के मददेनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए। इसको लेकर आयोजकों से संवाद स्थापित करें। साथ ही डिजिटल वालंटियर्स का भी सहयोग लें।
CP ने कहा कि इनामिया, जिला बदर, एनबीडब्ल्यू अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करें। अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाए। शराब, मादक पदार्थ और असलहा तस्करी पर रोक लगाने के लिए रणनीति बनाकर प्रभावी कार्रवाई की जाए। मीटिंग में संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध डा. के एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एस चन्नप्पा के साथ सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी मौजूद रहे।