लहरतारा-बीएचयू फोरलेन निर्माण में बाधक बन रही 50 दुकानें टूटेंगी, हटेंगे चार धर्मस्थल 

लहरतारा-बीएचयू फोरलेन के निर्माण में बाधक बन रहीं 50 दुकानें ध्वस्त की जाएंगी। वहीं चार धर्मस्थल भी हटाए जाएंगे। पहड़िया चौराहे के विस्तार होगा, ताकि जाम की समस्या न हो। इसकी डिजाइन तैयार कर ली गई है। जल्द ही आगे की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। 
 

वाराणसी। लहरतारा-बीएचयू फोरलेन के निर्माण में बाधक बन रहीं 50 दुकानें ध्वस्त की जाएंगी। वहीं चार धर्मस्थल भी हटाए जाएंगे। पहड़िया चौराहे के विस्तार होगा, ताकि जाम की समस्या न हो। इसकी डिजाइन तैयार कर ली गई है। जल्द ही आगे की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। 

वाराणसी की छह प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। इनमें लहरतारा से बीएचयू और रविंद्रपुरी कालोनी होते हुए भेलूपुर (विजया सिनेमा) तक लगभग 9.5 किलोमीटर और कचहरी से आशापुर होते हुए संदहा तक 9.3 किलोमीटर की दो सड़कें शामिल हैं। दोनों सड़कों की लागत 240-240 करोड़ रुपये थी। बाद में कुछ और काम प्रस्तावित किए गए। लहरतारा-बीएचयू रोड पर मंडुवाडीह और भिखारीपुर में दो फ्लाईओवर प्रस्तावित होने के बाद बजट का फिर से मूल्यांकन होने लगा। 

नरिया से बीएचयू मार्ग में दुलही माता मंदिर और उससे थोड़ी दूरी पर शिव काली मंदिर को लगभग 20 मीटर आगे खाली पड़ी जमीन पर शिफ्ट किया जाएगा। 150 से 200 मीटर आगे बढ़ने पर शिव मंदिर और नरिया कार्नर पर स्थित हनुमान मंदिर को खाली पड़ी सरकारी जमीन पर शिफ्ट किया जाएगा। इस जमीन पर अतिक्रमण हटावाया जाएगा। कचहरी-संदहा रोड के फोरलेन निर्माण में पहड़िया चौराहे को विस्तार दिया जाएगा। 

इस बाबत प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि नरिया-बीएचयू रोड पर धर्मस्थल हटाने का काम शुरू कराया जा रहा है। पहड़िया चौराहे का विस्तार होना है, इसकी डिजाइन फाइनल होते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।