‘50 रुपये का दांव मेरा बेगम बाहर...‘ कंपनी गार्डन में पुलिस ने छापेमारी में कर 5 जुआरियों को पकड़ा, नकदी और मोबाइल फोन बरामद

 
वाराणसी। कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते हुए 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। साथ ही इनके पास से कुल 3480 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी रही। 

पुलिस टीम को मंगलवार को सूचना मिली कि हरिश्चंद्र पार्क (कंपनी गार्डन) में कुछ लोग बैठकर जुआ खेल रहे हैं. जिसके आधार पुलिस टीम ने कंपनी गार्डन में छापा मारा। इस दौरान पांच लोग ताश खेलकर जुआ खेल रहे थे, जिन्हें मौके पर पकड़ लिया गया। पुलिस चुपके से वहाँ पहुंची और जुआरियों को ताश के पत्तों से खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान एक व्यक्ति ने कहा, "50 रुपये का दांव मेरा बेगम बाहर," और दूसरे ने कहा, "100 रुपये का दांव मेरा इक्का अंदर," तभी पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। इनके पास से 980 रुपये नकद, 2500 रुपये जामा तलाशी में और एक मोबाइल फोन मिला।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों ने पूछताछ में बताया कि वे पास के ही रहने वाले हैं और जो भी काम मिल जाता है, उससे मिले पैसों को दोगुना करने के लिए ताश के पत्तों से 100-50 रुपये की बाजी लगाकर जुआ खेलते हैं। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और दोबारा ऐसी गलती न करने का वादा किया। 

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान:

1. प्रियांशु (उम्र 19 वर्ष), नरहरपुरा, थाना कोतवाली, वाराणसी

2. जय कुमार गोंड (उम्र 24 वर्ष), दारानगर, थाना कोतवाली, वाराणसी

3. समशेर (उम्र 28 वर्ष), हसनपुरा, थाना आदमपुर, वाराणसी

4. गौरव सेठ (उम्र 19 वर्ष), कतुआपुरा, थाना कोतवाली, वाराणसी

5. करन सेठ (उम्र 24 वर्ष), मघ्यमेश्वर, थाना कोतवाली, वाराणसी

आरोपियों की गिरफ़्तारी में शामिल पुलिस टीम में कोतवाली थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, एसआई शिवशंकर यादव, एसआई हिमांशु कुमार, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह, कांस्टेबल शिवम भारती, कांस्टेबल पंकज राय, कांस्टेबल विकेश कुमार, कांस्टेबल आशीष यादव व कांस्टेबल धर्मेंद्र शामिल रहे।