मिर्जामुराद में सड़क दुर्घटना में 4 की मौत: पुलिस ने कार का दरवाजा काटकर शवों को बाहर निकाला, योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन

 
वाराणसी। वाराणसी में सड़क किनारे खड़े डंपर में तेज रफ्तार कार पीछे से टकरा गई। हादसे में जीप कंपनी के जनरल मैनेजर, उनकी पत्नी, सास समेत 4 की मौत हो गई। जबकि उनका 12 साल के बेटा गंभीर घायल है। टक्कर इतनी भयानक थी कि डंपर करीब 100 मीटर आगे खिसक गया। कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से खत्म हो गया। गाड़ी सिमट कर आधी रह गई। पुलिस ने गाड़ी का दरवाजा काटकर शवों को बाहर निकाला। फिर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हादसा मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव के पास हुआ।

मंडुआडीह के बजरंग नगर कॉलोनी के रहने वाले जीप कंपनी के जनरल मैनेजर दीपक पांडेय विंध्याचल से कार से घर लौट रहे थे। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे नेशनल हाईवे-19 पर फ्लिपकार्ट वेयर हाउस के सामने खड़े डंपर में उनकी तेज रफ्तार कार टकरा गई।

हादसे में दीपक कुमार पांडेय (35), उनकी पत्नी उर्मिला उर्फ दीपमाला पांडेय (32), दीपक की सास फूलकेसरी देवी (55) और चांदपुर लहरतारा की अर्पिता गुप्ता (28) की मौत हुई। अर्पिता दीपमाला की फ्रेंड थीं। वहीं, दीपक का बेटा शिवांश पांडेय (12) की हालत गंभीर है।

दीपक पाण्डेय मोहनसराय के किया के जनरल मैनेजर थे। रात को 11 बजे दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। दीपमाला के साथ उनकी दोस्त अर्पिता गुप्ता भी साथ गई थी। सभी ने पहले दुर्गाकुंड में दर्शन किया उसके बाद माता विंध्याचल का दर्शन करने निकले थे वापस आते समय यह दुर्घटना हो गया। 

मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि परिवार के लोगों के साथ हम सभी खड़े हैं हमारी पहली प्राथमिकता है कि पोस्टमार्टम जल्द से जल्द करा कर अंतिम संस्कार कराया जाए और उसके बाद हमारे और सरकार की तरफ से जो भी मदद होगी वह परिवार के लोगों के लिए की जाएगी उन्होंने बताया कि बच्चे का इलाज ट्रामा सेंटर में हो रहा है। उसका तीन जगह फैक्चर हुआ हैं। बच्चा खतरे से बाहर हैं।

राजेश ठाकुर ने बताया - इस रोड दुर्घटना में मेरी माता और मेरी बहन और बहनोई का निधन हो गया। उन्होंने बताया कि सभी घर पर खाना खाकर 11  बजे माता के दर्शन पूजन के लिए निकले थे। लेकिन यह दुर्घटना हो गई और हमारा परिवार अधूरा हो गया। 

उन्होंने बताया कि घर पर सब बहुत खुश थे माता का व्रत भी रखे थे। उन्होंने बताया कि मेरे बहन के साथ पटना की रहने वाली उनकी सहेली भी गई थी उनका भी निधन हो गया उनके पति रेलवे में बनारस में रहकर नौकरी करते थे।