कोनिया में संदिग्ध परिस्थितियों में 4 कार में लगी आग, देखते ही देखते 3 कार जलकर राख

 
वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया में संदिग्ध परिस्थितियों में मैदान में खड़ी 4 कारों में आग लग गई। आग इतना विकराल था कि देखते ही देखते 3 कारें स्वाहा हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। 

जानकारी के मुताबिक, रामनगर थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर से आदमपुर थाना क्षेत्र के सरैया में हाजीबुर्रहमान के घर बारात आई थी। रेलवे क्रॉसिंग होने के कारण बारातियों ने तीनों स्कॉर्पियो को वहां पास में ही कोनिया के आम की बारी में खड़ा कर दिया। दोपहर से खड़ी कार शाम तक खड़ी रही। अचानक से शाम के समय में उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। 

आग लगने की सूचना सरैया पहुंचे बारातियों को दी गई। सभी तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया। आग की खबर स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन काफी देर तक फायर ब्रिगेड के ना पहुंचने पर लोगों ने खुद अपने अपने घरों से बाल्टी और पाइप लाकर आग बुझाने लगे। जब तक फायरब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक तीन स्कॉर्पियो जलकर खाक और एक इंडिगो आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना को लेकर मौके पर लोगों की काफी भीड़ मौजूद रही। चारों ओर अफरातफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों की सूझबूझ के चलते बड़ी घटना होने से बच गई। हालांकि इस घटना को लेकर लोगों का कहना है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा इसे अंजाम दिया गया है लेकिन अब इसकी पूरी तरह पुष्टि नहीं हो पाई है।